नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर की रिटायर्ड सीआरपीएफ एसआई की हत्या

Rewari News
Rewari News: नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर की रिटायर्ड सीआरपीएफ एसआई की हत्या

बेटे और पत्नी को देखकर फरार हुए आरोपी

रेवाड़ी (सच कहूँ /महेंद्र भारती)। Rewari News: जिले के गांव जैनाबाद में बुधवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां घर में सो रहे रिटायर्ड सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर निहाल सिंह (65) की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, रात करीब 2 बजे नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर निहाल सिंह के कमरे में ताबड़तोड़ हमला किया। Rewari News

उनकी चीख सुनकर जब पत्नी और बेटा बाहर आए तो हमलावर भाग खड़े हुए। परिवार के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक निहाल सिंह की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर खोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने चेहरे पर नकाब बांध रखा था और बाइक का नंबर भी कोई नहीं देख पाया।

गांव में लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, लेकिन अब तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। Rewari News

यह भी पढ़ें:– प्रताप स्कूल के मयंक व पारस ने साउथ कोरिया में कांस्य पदक पर किया कब्जा