Mohali factory Blast: मोहाली ऑक्सीजन फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, तेज धमाके से दहले स्थानीय निवासी

Karnataka News
Sanketik Photo

Mohali oxygen cylinder blast: चंडीगढ़। पंजाब के मोहाली जिले के औद्योगिक क्षेत्र फेज-9 में बुधवार सुबह एक ऑक्सीजन उत्पादन इकाई में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के समय संयंत्र में लगभग 25 कर्मचारी कार्यरत थे। Mohali factory Blast

विस्फोट हाई-टेक गैसेस प्राइवेट लिमिटेड में हुआ, जो चंडीगढ़ पीजीआई और आस-पास के अन्य अस्पतालों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करती है। घटना की सूचना मिलते ही उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) दमनदीप कौर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने गैस रिसाव की संभावना से इंकार नहीं किया है और सावधानी के तौर पर आस-पास की इमारतों को खाली करा दिया गया है।

धमाके की तीव्रता से दहले स्थानीय निवासी | Mohali factory Blast

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आस-पास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं और सिलेंडरों का मलबा एक किलोमीटर दूर तक जाकर गिरा, विशेषकर कंबाला गांव में। विस्फोट स्थल पर क्षत-विक्षत शव और ऑक्सीजन सिलेंडरों के टुकड़े बिखरे पाए गए।

मृतकों की पहचान आसिफ (निवासी लखनऊ) और दविंदर के रूप में की गई है। बताया गया कि आसिफ पिछले डेढ़ वर्ष से इस फैक्ट्री में कार्यरत थे। घायलों को उपचार के लिए चंडीगढ़ के पीजीआई और अन्य सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड, पुलिस बल और एंबुलेंस की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगातार जुटी हुई थीं।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह 9:25 बजे मिली, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। उन्होंने कहा, “घटना की जांच चल रही है, और यदि किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।” प्रशासन के अनुसार, फैक्ट्री का संचालन वर्ष 1993 से किया जा रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। Mohali factory Blast

RBI Retail Scheme: परिजनों के मरने के बाद उनके बैंक खातों से कैसा निकाला जाए धन?