रूस के ब्रियांस्क में तेल डिपो में लगी भीषण आग

Fire at Oil Depot in Russia

मॉस्को। यूक्रेन की सीमा से लगभग 290 मील दूर स्थित रूसी शहर ब्रियांस्क के एक तेल डिपो में भीषण आग लग गयी है। स्थानीय आपातकालीन अधिकारियों ने सोमवार को यह रिपोर्ट दी। रूसी आपात मंत्रालय की स्थानीय शाखा ने एक बयान में कहा, “अग्निशमन एवं बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है… उन्होंने वहां पहुंच कर पुष्टि की कि तेल डिपो के क्षेत्र में आग लगी है।”

गौरतलब है कि अप्रैल की शुरुआत में, यूक्रेनी सीमा से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित रूसी शहर बेलगोरोड में एक तेल डिपो में आग लगने की सूचना मिली थी। बेलगोरोड क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने दावा किया था कि आग दो यूक्रेनी सैन्य हेलिकॉप्टरों द्वारा किये गये हवाई हमलों के कारण लगी थी, जो कम ऊंचाई पर रूसी हवाई क्षेत्र में घुसे थे। इस हादसे में तेल डिपो का कोई भी कर्मचारी हताहत नहीं हुआ था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here