दिल्ली के नरेला में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत

Saharanpur
सहारनपुर में पटाखा फैक्टरी में आग, एक की मौत

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार (fire) को एक फैक्ट्री में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य झुलस गए। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) ने आज यहां बताया कि तीन लोगों को बचा लिया गया, जबकि कम से कम दो से तीन लोगों के फैक्ट्री में फंसे होने की आशंका है। आग बुझाने और बचाव का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को सुबह करीब 9.35 बजे आग लगने की सूचना मिली और इसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘डीएफएस ने फैक्ट्री से 3-4 लोगों को बचाया गया तथा कुछ और लोग इमारत में फंसे हो सकते है।

यह भी पढ़े:- कैसे रुकेगा हवा में उड़ता जहर

कैसे बुझाएं भीषण आग | fire

यों तो देशभर में कहीं न कहीं से भयानक आग लगने की खबरें आती रहती हैं, लेकिन गरमी के मौसम में आग लगने के हादसों की तादाद बढ़ जाती है। ऐसे में आपको ये पता होना जरूरी है कि आग किस वजह से लगी है। अगर आपको ये पता होगा तो आप आसानी से उस आग पर काबू पा सकते हैं। अर्थात् उसे बुझाने में आपको मुश्किलें कम आएंगी। तो आइए जानते हैं आग लगने पर किस तरह की आग पर कैसे काबू पाया जाए।

चार प्रकार की होती है आग-
  • पहला जनरल फायर कोयला, कपड़ा और कागज की आग इस श्रेणी में आती है। इसे पानी और सीओ-2 एक्सटीगाइजर (अग्निशामक) से बुझाते हैं।
  • दूसरा तेल की आग डीजल, पेट्रोल की आग इस श्रेणी में आते हैं। इसे डीसीपी एक्सटीगाइजर एवं फोम एक्सटीगाइजर से बुझाते हैं।
  • रासायनिक एवं बिजली आग शॉर्ट सर्किट और बिजली से लगी आग इस श्रेणी में आते हैं। इसे डीसीपी एवं सीओ-2 एक्सटीगाइजर से बुझाते हैं।
  • धातु आग किसी भी धातु में लगी आग इस श्रेणी में आते हैं। इसे डीसीपी सीओ-2 एक्सटीगाइजर से बुझाते हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान- fire

  • यदि धुआं है तो अपना सिर नीचे रखें
  • यदि कोई भी सुरक्षा उपाय नहीं है तो अपना रूमाल पानी में भिगोएं और उसे अपनी नाक पर रख लें। यह कार्बन कणों को कुछ दूर करेगा, आप अच्छी तरह सांस ले सकेंगे।
  • यदि कमरे में आग लग गई है और दरवाजा बंद है तो तुरंत दरवाजा न खोलें।
  • पहले हाथ से दरवाजा छुएं कि कितना गरम है। यदि ज्यादा गरम नहीं है तो घुटनों पर झुक जाएं ताकि जब आप दरवाजा खोलें तो लपटों या धुएं से नुकसान कम से कम हो।
  • धुआं या लपटें दिखें तो फौरन दरवाजा बंद कर दें। आपातकालीन सेवा से संपर्क करें और जगह को खाली कर दें।
  • आग लगने पर तुरंत बाहर चले जाएं।
  • यदि बाहर नहीं जा सकते और कमरा धुएं से भर गया है, तो ताजी हवा के लिए तुरंत खिड़कियां खोल दें।
  • जितना धुआं आप की साँसों के साथ शरीर के अंदर जाएगा, उतनी ही मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
  • धुएं से अगर कोई बेहोश हो जाए तो यथाशीघ्र उसे हवादार जगह पर शिफ्ट कर दें।
  • हर व्यक्ति को बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग लेनी चाहिए। क्योंकि इससे आप विषम परिस्थितियों में भी लोगों की जान बचा सकते हैं।
  • आग लगने पर लिफ्ट का प्रयोग न करें बल्कि सीढ़ियों से उतरने में ही सुरक्षा है।
  • यदि कोई व्यक्ति आग से झुलस गया हो तो उसे जमीन पर न लिटाएं। उसे कंबल या किसी भारी कपड़े में लपेटने की कोशिश करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।