ट्रक ड्राइवर पर लूट के इरादे से चलाई गोली, पेट में लगी

shot at truck driver
  • गोली लगने के बावजूद ट्रक भगाता रहा ड्राइवर

  • पीजीआई रोहतक में दाखिल है घायल ड्राइवर | shot at truck driver

पूण्डरी (सच कहूँ/ऋषि पाल) पूंडरी से ढांड रोड़ पर नहर के पास अज्ञात लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर (shot at truck driver) को लूट के इरादे से रुकवाया और पैसे न देने पर गोली मार दी। ट्रक चालक को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई दाखिल करवाया गया है। वहीं पूंडरी पुलिस को दी शिकायत में गोपाल दास पुत्र किशोर दास निवासी डांडुसर जिला बीकानेर राजस्थान ने कहा है कि 30 अक्तूबर को वो और उसका साथी देवी लाल अपने अपने ट्रक संख्या आर.जे.07 जीबी-9252 व आर.जे.07 जीसी-0219 में गुमथला (यमुनानगर) से रेता लेने के लिए गये थे। रात को वे दोनों रेत की खान से अपने अपने ट्रक में रेत लोड करके वापिस चले और जब वे गांव फरल से आगे पूंडरी की तरफ रात करीब 3 बजे नहर पर पहुंचे। देवीलाल का ट्रक उसके आगे-आगे चल रहा था। देवीलाल के ट्रक के आगे एक दम एक नोजवान लडक़ा आ गया।

ये भी पढ़ें:-हरियाणा दिवस: सीएम मनोहर लाल खट्टर का संदेश | Haryana divas

देवी लाल ने अपने ट्रक को रोक लिया। इतने में देखते-देखते खेतों से 5 से 6 लडक़े और आ गये उन में से एक लडक़े ने देवीलाल से पैसे मांगे तो देवीलाल ने खिडक़ी बंद करके ट्रक भगाने का प्रयास किया। जब वो ट्रक भगाने लगा तो उनमें से एक लडक़े ने ट्रक की खिडक़ी खोलकर देवीलाल पर गोली चला दी। गोली का छर्रा देवीलाल के पेट में लगा। तो देवीलाल ने शोर मचा दिया तभी पीछे से उसने ललकारा मारा तो सभी लुटेरे खेतों की तरफ भाग गये। फिर उसने देवी लाल को संभाला और एंबुलेंस के पास फोन किया। मौके पर एंबुलेंस आ गई। वो देवीलाल को एंबुलेंस में डालकर सरकारी हस्पताल कैथल ले आया। जहां डाक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार कर उसे रैफर कर दिया। पुलिस ने गोपालदास की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गोली लगने के बाद भी ट्रक भगाता रहा ड्राइवर | shot at truck driver

जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर देवीलाल के ट्रक को रुकवाकर बदमाशोंं ने ड्राइवर देवीलाल को कहा कि जो भी नकदी वगैरह व व दे दो वरना गोली मार देंगे। जिस पर ड्राइवर ने बहादूरी का परिचय देते हुए ट्रक की खिडक़ी बंद करने की कोशिश की तो बदमाशों ने ड्राइवर देवीलाल पर गोली चला दी जो कि उनके पेट में जा लगी। गोली लगने के बावजूद ड्राइवर ट्रक को भगाकर पूंडरी में पुराना मोंगा फीलिंग स्टेशन तक ले आया। जहां पर उनके आगे चल रहे उनके साथी ड्राइवर ट्राला खड़ा था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।