Mumbai High-rise building fire: मुंबई। जोगेश्वरी पश्चिम (Jogeshwari West fire) स्थित एक उच्च-निर्मित इमारत में गुरुवार सुबह भीषण आग लगने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड और अन्य आपात राहत दल पहुँच गए और बचाव कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना सुबह 10:51 बजे प्राप्त हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत राहत एवं रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग की शुरुआत इमारत की टेरेस से हुई और जल्दी ही यह ऊपरी फ्लोरों तक फैल गई। Mumbai Fire
इस इमारत में कई कॉरपोरेट कार्यालय स्थित हैं। आसपास की संकरी सड़कें होने के कारण बचाव दल को रेस्क्यू में कठिनाई का सामना करना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुंबई फायर ब्रिगेड ने इसे लेवल-3 इमरजेंसी कॉल घोषित किया। राहत एवं बचाव कार्य में 12 फायर टेंडर वाहन, स्थानीय पुलिस, 108 एम्बुलेंस सेवा, बीएमसी वार्ड कर्मचारी, पब्लिक वर्क्स विभाग और विद्युत वितरण कंपनी की टीम शामिल रही। सभी दलों ने मिलकर तेजी से लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाने का प्रयास किया।
इमारत के सातवें से ग्यारहवें फ्लोर तक आग फैल गई। इस दौरान कई लोग फंस गए, जिन्हें फायर ब्रिगेड और राहत दल द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया। धुएं और श्वसन समस्या के कारण कुछ लोग घायल हुए, जिन्हें बालासाहेब त्रंबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। शुरुआती जांच में पता चला कि आग टेरेस से फैलकर अन्य फ्लोरों तक पहुँची। फायर ब्रिगेड ने बताया कि बचाव कार्य अभी जारी है और लोग सुरक्षित स्थानों पर ले जाए जा रहे हैं। सभी राहत दल और फायर ब्रिगेड की टीम आग को पूरी तरह काबू में करने के लिए पूरी सतर्कता और तैयारी के साथ कार्य कर रही है। Mumbai Fire