स्वर्गीय श्रीदेवी छाजेड़ की 40वीं पुण्य स्मृति में आयोजित होगा समारोह
हनुमानगढ़। जंक्शन में अबोहर मार्ग स्थित श्रीदेवी महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 24 अगस्त को ‘मातृ वंदना एवं प्रतिभा सम्मान’ समारोह (Matri Vandana and Pratibha Samman’ ceremony) का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन संस्थान के संस्थापक एवं निदेशक आरके जैन की माताजी, श्रीदेवी छाजेड़ की पुण्य स्मृति को समर्पित होगा। संस्थान निदेशक आरके जैन ने बताया कि उनकी माताजी की स्मृति में ‘मातृ वंदनाÓ की यह गौरवशाली परंपरा विगत 40 वर्षांे से अनवरत जारी है। पूर्व में जयपुर में आयोजित इन समारोहों को राज्यपाल सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ राजनेताओं, उच्च प्रशासनिक अधिकारियों, प्रख्यात बुद्धिजीवियों, कवियों और पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति से गौरवान्वित किया है। Hanumangarh News
समारोह का मुख्य उद्देश्य महिला तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहित करना
इसी परंपरा को हनुमानगढ़ में आगे बढ़ाते हुए यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष समारोह का मुख्य उद्देश्य महिला तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहित करना और इस क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करना है। इस मौके पर संस्थान से उत्तीर्ण ऐसी सात पूर्व छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर संस्थान और समाज का नाम रोशन किया है। इन प्रतिभाशाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और उपहार भेंट कर सम्मानित किया जाएगा ताकि वर्तमान छात्राएं भी उनसे प्रेरणा ले सकें।
संस्थान के शैक्षणिक निदेशक आनन्द जैन ने बताया कि समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि ‘मातृ शक्ति’ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक माध्यम भी है। इसी भावना को साकार करते हुए श्रीदेवी महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की वर्तमान छात्राओं की ओर से मातृ वंदना पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगी। यह समारोह नारी शक्ति के सम्मान, प्रतिभा के प्रोत्साहन और एक मां की प्रेरक स्मृति का अनूठा संगम होगा। Hanumangarh News















