जसराना/फीरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। औरैया से जसराना होते हुए सोरों घाट पर गंगा स्नान (Ganga Snan) करने जा रहे मैक्स में सवार यात्रियों की गाड़ी को एटा की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मैक्स खाई में जा गिरी, मैक्स में सवार यात्रियों में 7 लोग जख्मी हो गए।
मंगलवार को पड़ने वाले गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) पर सोमवार को शाम साढ़े 5 बजे के करीब औरैया से जसराना होते हुए सोरों गंगा स्नान करने जा रहे यात्रियों की मैक्स गाड़ी एटा मार्ग पर नहर खडीत पुल के पास मोड़ पर एटा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मैक्स खाई में जा गिरी। मैक्स में सबार सबारियो में चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को निकालकर एम्बुलेंस बुलाकर जसराना सीएससी भेज दिया। वहा से उन्हें फ़िरोज़ाबाद रैपर कर दिया। वही ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि सभी लोगो के साथ दशहरा पर गंगा स्नान करने जा रहे थे। ट्रक से टकरा जाने पर मैक्स पलट गई जिसमें ये लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:– नौकरी न मिलने से इंजीनियर युवक ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या















