Sirsa : नॉन मेडिकल की छात्रा माया ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप

Maya
नॉन मेडिकल में 96 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप करने वाली छात्रा माया

आईएएस अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहती है माया | Sirsa News

खारियां, सुनील कुमार। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के (Sirsa News) परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खारियां के नॉन मेडिकल की छात्रा माया पुत्री भूप सिंह ने 500 में से 480 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा साइंस संकाय के 9 विद्यार्थी मेरिट में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके साथ कॉमर्स संकाय के 14 विद्यार्थियों ने मेरिट से परीक्षा पास की है, जिनमें प्रथम निशा 93.4 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर हास्यलता 92.6 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर पूनम 92.4 प्रतिशत रही है।

यह भी पढ़ें:– राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत में तूफान ने दिखाया विकराल रूप, देखें तबाही का मंजर

कला संकाय के विद्यार्थियों में प्रथम नीरू 87.6 प्रतिशत, द्वितीय लाजवंती 85.2 प्रतिशत (Sirsa News) व तृतीय ऋषभ 84.4 प्रतिशत रहा है। विद्यालय प्राचार्य सदीव सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि विद्यालय में बारहवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा जो पिछले वर्ष से काफी अच्छा है। साइंस संकाय में टॉप करने वाली माया ने बताया कि वह साइंस स्ट्रीम से आगे बढ़ते हुए यूपीएससी पास कर एक आईएएस अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहती है, जिसके लिए वह हर कठिन परिस्थितियों से लड़ने को तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here