अमर सेवा मुहिम: देविया राम इन्सां की पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च के लिए दान

medical research

Medical Research :  पूज्य गुरु जी द्वारा शुरू की गई अमर सेवा मुहिम बनी मददगार

कलायत (सच कहूँ/अशोक राणा)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी सिर्फ जीते जी ही नहीं बल्कि इस दुनिया से रूखस्त होने के बाद भी मानवता के काम आते हैं। इसी क्रम में ब्लॉक कलायत के गाँव दुब्बल निवासी सचखंडवासी देविया राम इन्सां (70) की पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च (medical research) हेतु दान की गई।

ये भी पढ़ें:-सैल्यूट इस परिवार को, जवान बेटे की पार्थिव देह मेडिकल रिसर्च के लिए कर दी दान

मेडिकल कॉलेज प्रताप विहार, सैक्टर-12 गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश को दान

डेरा सच्चा सौदा के अनथक सेवादार ने देविया राम इन्सां अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। इसके पश्चात उनके बेटे जगबीर इन्सां , महाबीर इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए अमर सेवा मुहिम के तहत अपने पिता का अंतिम संस्कार करने की बजाय उनका पार्थिक शरीर संतोष मेडिकल कॉलेज प्रताप विहार, सैक्टर-12 गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश को दान कर कर दिया। इस मौके पर साध-संगत ने देविया राम अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा देविया राम तेरा नाम रहेगा के नारों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी।

देविया राम इन्सां कर्मकठ सेवादार थे:  शीशपाल इन्सां 

45 मैंबर शीशपाल इन्सां ने बताया कि देविया राम इन्सां डेरा सच्चा सौदा में पहरा समिति के सेवादार थे और 25 साल से दरबार से जुड़े हुए थे। वे एक कर्मकठ सेवादार थे और सतगुरू जी के वचनों पर अमल करते थे। देविया राम इन्सां की पार्थिव देह को अंतिम विदाई देते समय पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा व विनती का शब्द लगाया। फूलों से सजी एंबुलेंस में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी गई।

अंतिम यात्रा के दौरान ये रहे मौजूद

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में साध-संगत व गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर 45 मैंबर शीशपाल इन्सां, 25 मैंबर डॉ. ओमप्रकाश इन्सां, ब्लॉक भंगीदास धर्मपाल इन्सां, ईश्वर सिंह इन्सां, पूर्ण इन्सां, भाई मिया इन्सां, सचखंडवासी देविया राम की पत्नी बिरमती इन्सां, बेटे जगबीर इन्सां व महाबीर इन्सां, सरपंच जगराज, चांदी राम मान, 15 मैंबर बलबीर इन्सां, 15 मैंबर धर्मपाल इन्सां, 15 मैंबर कुलदीप इन्सां, 15 मैंबर सुंदर इन्सां, कैथल से भंगीदाश राजू इन्सां, रामकिशन इन्सां, मुख्तयार इन्सां व शाह सतनाम सिंह ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार बहन-भाइयों के अलावा समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।