फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। MTP Kits: फतेहाबाद पुलिस ने गांव अहरवां में एक मेडिकल स्टोर संचालक को गर्भपात की दवा (एमटीपी किट) अवैध रूप से बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संगत सिंह निवासी गांव अहरवां, के रूप में हुई है। Fatehabad News
जानकारी देते हुए थाना सदर फतेहाबाद के प्रभारी, निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 15 मई को स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत डॉ. निरपाल चंद, नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई थी, जिन्हें सिविल सर्जन, फतेहाबाद को मिली गुप्त सूचना के बाद इस कार्यवाही के लिए अधिकृत किया गया था।
सूचना के अनुसार, गांव अहरवां स्थित ‘संगत मेडिकोज’ पर अवैध रूप से गर्भपात की एमटीपी किट बेची जा रही थी। सिविल सर्जन द्वारा गठित टीम में डॉ. निरपाल चंद (नोडल अधिकारी), धीरज खटीक (ड्रग कंट्रोल आॅफिसर, फतेहाबाद) और डॉ. नवजोत सिंह (मेडिकल आॅफिसर, पीएचसी अहरवां) शामिल थे। Fatehabad News
टीम ने योजना के तहत एक डिकॉय ग्राहक (गोपनीय व्यक्ति) को 1000 रुपये देकर मेडिकल स्टोर पर भेजा, जबकि टीम थोड़ी दूरी पर निगरानी कर रही थी। डिकॉय ग्राहक ने जब स्टोर संचालक से एमटीपी किट मांगी, तो थोड़े वातार्लाप के बाद संचालक ने 1000 रुपये में किट देने की हामी भर दी। वह दुकान के पीछे जाकर एक डिब्बे से एमटीपी किट निकाल लाया और ग्राहक को दवा की सेवन विधि भी बताई। इसके बाद डिकॉय ने मोबाइल के माध्यम से आॅनलाइन भुगतान कर दिया। भुगतान होते ही डिकॉय ने टीम को संकेत दिया और तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेड कर दी।
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि मेडिकल स्टोर पर सीसी कैमरे तो लगे थे, लेकिन बंद अवस्था में थे, जिससे कोई रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकोज’ को तुरंत सील कर दिया, वहीं पुलिस ने संगत सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ आरंभ कर दी है।
यह भी पढ़ें:– कांग्रेस के इस विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर पर ये बात कहकर कर दिया विवाद खड़ा