Durgapur: दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुराचार, तीन गिरफ्तार, दो फरार, तलाश जारी

Rape

Durgapur Rape Case: कोलकाता। पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर स्थित एक निजी चिकित्सा महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुराचार के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी खोज के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमने पाँच संदिग्धों की पहचान कर ली है। इनमें से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो की तलाश जारी है।” Durgapur News

सूत्रों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पीड़िता अपने सहपाठी के साथ रात के भोजन के लिए बाहर गई थी। रास्ते में कुछ अज्ञात युवकों ने उनका पीछा किया और बदसलूकी की। बाद में उन्हीं में से कुछ ने छात्रा को सुनसान इलाके में घसीटकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद छात्रा को घायल अवस्था में सड़क किनारे पाया गया और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि यह इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है, जहाँ सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। तलाशी अभियान के लिए पुलिस ने ड्रोन और साइकिल का उपयोग किया है। प्राप्त मोबाइल कॉल विवरण के आधार पर मुख्य आरोपियों की पहचान की गई। इस बीच, कॉलेज प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा कि संस्था पीड़िता के साथ पूरी तरह खड़ी है और जांच में पुलिस को हर संभव सहयोग दे रही है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने भी कॉलेज से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक से पाँच दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। Durgapur News