मी टू : जेनपैक्ट के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट ने खुदकुशी की, यौन उत्पीड़न के आरोप में सस्पेंड हुए थे

Mee: Genpact's Assistant Vice President Sued For Allegations Of Sexual Harassment

स्वरूप राज पर दो महिला सहकर्मियों ने आरोप लगाए थे, कंपनी जांच कर रही थी

नोएडा। आईटी कंपनी जेनपैक्ट के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (एवीपी) स्वरूप राज (35) ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली। (Mee: Genpact’s Assistant Allegations Of Sexual Harassment) पुलिस के मुताबिक स्वरूप को यौन शोषण के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था। कंपनी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही थी। मी टू कैम्पेन शुरू होने के बाद स्वरूप पर दो महिला सहकर्मियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। स्वरूप ने सुसाइड नोट में लिखा कि मुझ पर लगे आरोप झूठे हैं। कंपनी प्रबंधन ने मेरा साथ नहीं दिया। निर्दोष साबित हुआ तो भी लोग शक की निगाह से देखेंगे। मैं इसे सहन नहीं कर पाऊंगा।

सुसाइड नोट में स्वरूप ने लिखा- आरोप गलत, निर्दोष साबित हुआ तो भी लोग शक की निगाह से देखेंगे

लिंक्ड-इन प्रोफाइल के (Mee: Genpact’s Assistant Allegations Of Sexual Harassment) मुताबिक स्वरूप ने 2007 में प्रोसेस डेवलपर के पद पर जेनपैक्ट में नौकरी की शुरुआत की थी। इस साल सितंबर में ही वे असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट बने थे। मूल रूप से गुरुग्राम के रहने वाले स्वरूप राज फिलहाल नोएडा के सेक्टर-137 में पैरामाउंट फ्लोर विले सोसाइटी में रह रहे थे। दो साल पहले उनकी शादी हुई थी। स्वरूप की पत्नी भी निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। मंगलवार रात 11.30 बजे जब वे घर पहुंचीं तो पति को पंखे से लटका पाया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।