आपदा की घड़ी में लगातार सक्रिय हैं कप्तान मीनू बैनीवाल, घग्गर नदी के तटबंधों पर पूरी टीम के साथ रहे मौजूद

Sirsa News
कप्तान मीनू बैनीवाल लगातार दूसरे दिन भी घग्घर नदी के जलभराव प्रभावित इलाकों में सक्रिय रहे।

ऐलनाबाद (सच कहूँ/भगत सिंह)। ओटू हैड से लेकर तलवाड़ा साइफन तक आपदा की इस घड़ी में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ग्रामीणों के साथ लगातार सक्रिय हैं। कप्तान मीनू बैनीवाल लगातार ग्रामीणों के साथ तटबंधों पर पहुंच रहे हैं और जरुरत का सामान मुहैया करवा रहे हैं। Sirsa News

कप्तान मीनू बैनीवाल लगातार दूसरे दिन भी घग्घर नदी के जलभराव प्रभावित इलाकों में सक्रिय रहे। इस दौरान जिन जगहों पर मिट्टी डालने का काम चल रहा था वहां पर जेसीबी मशीनें मुहैया करवाई गई। कप्तान मीनू बैनीवाल ने ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा भी जताया। कप्तान मीनू बैनीवाल की तरफ से घग्घर नदी के पास लगते गांवों में ग्रामीणों के बीच जाकर बातचीत की। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और नाली में सफाई को लेकर अवगत करवाया। इस दौरान मीनू बैनीवाल ने ग्रामीणों को जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया। Ellenabad News

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि अब पानी के स्तर में कुछ सुधार हुआ है। पानी का लेवल थोड़ा नीचे गया है। लेकिन अभी तक खतरा टला नहीं है। किसानों ने कप्तान मीनू बैनीवाल की तरफ से किये जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद किया।आपको बता दें कि घग्घर नदी के जलभराव प्रभावित ऐलनाबाद हलके के गांवों में कप्तान मीनू बैनीवाल की तरफ से जेसीबी मशीनें, मिट्टी की ट्रालियां, खाली कट्टे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं वहीं कप्तान टीम की तरफ से लंगर सेवा शुरु की गई है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– भाखड़ा डैम के दौरे के बाद मुख्यमंत्री की लोगों से अपील, घबराने की जरुरत नहीं, हालात नियंत्रण में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here