मंदबुद्धि महिला व मासूम बालक को परिजनों तक पहुंचाया

Kairana News
Kairana News: मंदबुद्धि महिला व मासूम बालक को परिजनों तक पहुंचाया

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मिशन शक्ति केंद्र की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए मंदबुद्धि महिला एवं लावारिस अवस्था में मिले चार वर्षीय मासूम बालक को उसके परिजनों तक पहुंचाया। महिला एवं बालक के परिजनों ने मानवीय कार्य के लिए मिशन शक्ति केंद्र की टीम का आभार व्यक्त किया है।

मिशन शक्ति-05 के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सहायता को प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति केंद्र कैराना द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया। कैराना क्षेत्र में कार्यरत पुलिस रिस्पांस व्हीकल(पीआरवी) की टीम को मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला मिली, जिसे मिशन शक्ति केंद्र के सुपुर्द किया गया। महिला अपनी पहचान बताने में असमर्थ थी। मिशन शक्ति केंद्र की टीम ने संवेदनशीलता के साथ उसकी देखभाल करते हुए लगातार पहचान करने के प्रयास किए। काफी प्रयासों एवं संवाद के बाद महिला ने अपना नाम नीलम निवासी ग्राम गोहरनी थाना आदर्श मंडी शामली बताया। Kairana News

तत्पश्चात, मिशन शक्ति केंद्र की टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से महिला के परिजनों का पता लगाया गया। बाद में टीम के द्वारा महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं, कैराना कस्बे के मोहल्ला बिसातियान में एक चार वर्षीय बालक लावारिस अवस्था में पाया गया। सूचना प्राप्त होने पर मिशन शक्ति केंद्र की टीम ने मौके पर पहुंचकर बालक को अपने संरक्षण में ले लिया। इसके बाद, टीम ने पुलिस एवं स्थानीय लोगों की सहायता से बच्चे के परिजनों का पता लगाने के प्रयास शुरू किए। काफी प्रयासों के बाद लावारिस बच्चे की पहचान कस्बे के मोहल्ला आलदरमियान निवासी साकिब के पुत्र के रूप में हुई। इसके पश्चात, टीम ने सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करके बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Mission Shakti Abhiyan: मिशन शक्ति अभियान के तहत कविता पाठ प्रतियोगिता का सफल आयोजन