Buddha Purnima पर मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

Buddha-Purnima

बुलन्दशहर/ बीबीनगर। शुक्रवार को ग्राम अलावास बातरी में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर Buddha Purnima के अवसर पर छात्र सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।हर वर्ष की तरह इस बार भी डॉ भीमराव अंबेडकर समिति द्वारा 10वीं 12वीं कक्षा में उत्तरीर्ण हुए बच्चों को सम्मानित किया गया। आरती पुत्री वेदप्रकाश,अभिषेक पुत्र टेकचन्द,भारती पुत्री अनिल कुमार ने 12व़ी कक्षा में उत्तरीर्ण किया। मनीष पुत्र लालाराम,सानिया देव इन्सां पुत्री कपिल देव इन्सां,शिवानी पुत्री मुनेश कुमार,विनिता पुत्री हीरालाल ने 10वीं कक्षा में उत्तरीर्ण किया।

अंबेडकर समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार विजय सिंह व पूर्व ग्राम प्रधान विजयपाल द्वारा सफल बच्चों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अंबेडकर समिति ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के दौरान गौरव उर्फ बन्टी,राजेश कुमार,कपिल देव इन्सां,विजय सिंह,सौरव देव इन्सां,अमित कुमार,गुडडू,राजेन्द्र सिंह,सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here