वीएसपी कॉलेज में पोस्टर के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

Kairana News
वीएसपी कॉलेज में पोस्टर के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

कैराना (सच कहूँ)। सोमवार को कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार (Dr. Yogendra Kumar) के संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली के नेतृत्व में स्वच्छता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, महाविद्यालय परिसर एवं अपने आस-पड़ोस को सदैव स्वच्छ रखने हेतु आह्वान किया। अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. नीतू त्यागी ने छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक के मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। Kairana News

उन्होंने बाजार जाते समय कपड़े का थैला प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। अंग्रेजी विषय की सहायक प्रोफेसर डॉ. रीनू ने छात्र-छात्राओं को सूखे और गीले कचरे का निस्तारण करने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने गीले कचरे से कंपोस्ट बनाने के टिप्स भी साझा किए। वहीं, अर्थशास्त्र विषय की सहायक प्रोफेसर डॉ. आंचल यादव ने छात्र-छात्राओं को मृदा,जल संरक्षण के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. नीतू त्यागी, डॉ रीनू व डॉ. आंचल यादव रही। पोस्टर प्रतियोगिता में सूरज शर्मा व मोहम्मद खालिद ने प्रथम स्थान, आयशा शफीक और सानिया ने द्वितीय स्थान तथा आशीष और मो. रिजवान मंसूरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:– प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों ने सीखे आत्मरक्षा एवं योग अभ्यास के गुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here