प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों ने सीखे आत्मरक्षा एवं योग अभ्यास के गुर

Baraut News
प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों ने सीखे आत्मरक्षा एवं योग अभ्यास के गुर

क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान में 6 दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ | Baraut News

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। बडौत नगर के क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान पर वीरांगना रानीलक्ष्मीबाई (Rani Lakshmibai) छह दिवसीय मेरठ के व्यायाम शिक्षक शिक्षिकाओं के संयुक्त आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ डॉ अजीत कुमार उपनिदेशक क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए उन्होंने बताया कि डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि आज की भाग दौड़ की दिनचर्या में अपने आप को स्वस्थ रखने हेतु आधे से 1 घंटे का समय व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर दिया जाना अनिवार्य है। Baraut News

जिससे बीपी शुगर जैसे असाध्याय रोगों से बचा जा सके। प्रशिक्षण शिविर में जनपद बागपत मेरठ के व्यायाम शिक्षक-शिक्षिकाओं को आत्मरक्षा व योग के विभिन्न अभ्यास सिखाए जाएंगे जिससे वे परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा व योग्य अभ्यास सिखा कर उनके अंदर कौशल का विकास कर सकेंगे। शिविर में लखनऊ से ताई कमांडो हर्ष कुमार मुख्य प्रशिक्षक तथा विकास तिवारी सहायक प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर पवन कुमार प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी ,महिपाल सिंह व पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे। Baraut News

यह भी पढ़ें:– लिटल एंजल्स, की हॉकी खिलाड़ी भव्या बनी भारतीय सब जूनियर हॉकी टीम की कप्तान