प्रशस्ति-पत्र व शील्ड से नवाजे गए प्रतिभावान छात्र-छात्राएं

Kairana News
प्रशस्ति-पत्र व शील्ड से नवाजे गए प्रतिभावान छात्र-छात्राएं

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष (Auditorium Room) में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर-प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली अनिल कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस दौरान स्वच्छता अभियान 02 अक्टूबर 2023 से 08 अक्टूबर 2023 के मध्य आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र एवं शील्ड प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया गया। Kairana News

कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति को सजीव पौधा भेंट करके सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने मानव जीवन में स्वच्छता के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अपर जिला जज प्रथम मुमताज अली, एडीजे/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली सीमा वर्मा, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओपीसिंह, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव आदि उपस्थित रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan BJP Candidates List Update: भाजपा ने घोषित किए अपने 41 प्रत्याशियों के चेहरे