
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Haryana Weather: हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से मानसून की वापसी शुरू होने के साथ-साथ मौसम में बदलाव भी होने लगा है। हरियाणा व पंजाब में अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क बना रहने की उम्मीद है। हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसर के कृषि मौसम विज्ञान विभग्ग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून की वापसी रेखा वर्तमान में भटिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, डिजा और भुज तक पहुंच गई है।
अब पंजाब व हरियाणा के हिस्सों से मानसून की पूर्ण वापसी की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान के ऊपर एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन (वायुमंडलीय चक्रवात का विपरीत रूप) सक्रिय है। इसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी दिशा से शुष्क हवाएं हरियाणा की ओर बढ़ रही हैं। इन हवाओं के कारण राज्य में नमी का स्तर घटेगा और आसमान साफ रहेगा।
किसानों के लिए परामर्श | Haryana Weather
विशेषज्ञों ने किसानों को सुझाव दिया है कि चूँकि बारिश की संभावना नहीं है, इसलिए वे खेतों में फसल कटाई और भंडारण संबंधी कार्यों को तेजी से पूर्ण करें। नमी घटने से फसलों के पत्तों और फलियों पर कीट-रोग का प्रकोप भी पलट सकता है, ऐसे में सतर्क रहना लाभकारी होगा।
मानसून की वापसी का महत्व
मौसम विभाग के अनुसार सितंबर के अंतिम सप्ताह तक उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों से मानसून की वापसी शुरू हो जाती है। इस वर्ष राजस्थान के बाद हरियाणा व पंजाब में भी यह प्रक्रिया समय पर आरंभ हो गई है। मानसून की वापसी जहाँ कृषि चक्र का महत्वपूर्ण पड़ाव होती है, वहीं इसके बाद रबी सीजन की तैयारी भी शुरू हो जाती है।
25 सितंबर तक मौसम के हालात
डॉ. खीचड़ ने बताया कि 25 सितंबर तक हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील लेकिन शुष्क रहने की संभावना है। दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। हालांकि, बीच-बीच में हल्के बादल दिखाई देने की भी संभावना से इंकार नहीं किया गया है। Haryana Weather
यह भी पढ़ें:– ‘तीन दिन के अंदर बाजार से हटा ले अतिक्रमण, वरना होगी कार्यवाही’