Weather Alert :मौसम विभाग की चेतावनी, अगले तीन दिन भारी बारिश का अनुमान

The weather pattern changed sachkahoon

चंडीगढ़। एक बार मौसम बदलने के आसार है। मौसम विभाग (Weather Alert) की मानें तो अगले तीन दिन अह्म होने वाले है। पंजाब-हरियाणा में मौसम को लेकर एक बार फिर से नया अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने 30 और 31 मार्च को बारिश की संभावना जताई है। जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की परेशानी भी बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. परवीन कौर किंगरा ने बताया कि बीते दिनों सक्रिय रहे पश्चिमी चक्रवात के कारण दिन का तापमान सामान्य से कम है। वहीं, कल अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सामान्य तापमान 29.07 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह आज का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सामान्य तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पश्चिमी चक्रवात फिर से सक्रिय हो रहा है, जिससे पंजाब में 30 और 31 मार्च को सामान्य से मध्यम बारिश हो सकती है, हालांकि तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि की संभावना नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here