Weather Updates: मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश! जानिए पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में मौसम का हाल

Weather Updates
Weather Updates: मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश! जानिए पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में मौसम का हाल

Weather Updates: मौसम विभाग का नया अपडेट आया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली व उसके आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। आपको बता दें कि दिल्ली से सटे नोएडा में शनिवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं गाजियाबाद में न्यूनत तापमान 24 डिग्री सेल्सिय अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है। पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव हुआ है। सुबह व शाम के समय में तापमान में गिरावट आई है।

Weather Updates
Weather Updates: मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश! जानिए पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में मौसम का हाल
पंजाब में कैसा रहेगा मौसम | Weather Updates

मौसम विभाग के तहत रविवार को पंजाब के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की सम्भावना जताई गई है। इसके बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। उधर हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है। हिमाचल प्रदेश के 7 शहरों में 16 अक्तूबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उधर उत्तराखंड में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है व आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे।

केरल में भी बारिश होने की संभावना | Weather Updates

मौसम विभाग के अनुसान आज अंडमान व निकोबाद द्वपी समूह, लक्षद्वीप व केरल में हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। उधर जम्मू कश्मीर गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख के कुछ हिस्सों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है।

हरियाणा में क्या रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हरियाणा, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, तटीक कर्नाटक व दक्षिण कोंकण व गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बंगाल व उड़ीसा से मानसून वापस चला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here