Surya Grahan 2023: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें पूज्य गुरु जी के वचन

Surya Grahan 2023
Surya Grahan 2023: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें पूज्य गुरु जी के वचन

Surya Grahan 2023: इस अक्तूबर महीने में साल 2023 का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण लगेगा। लेकिन उससे पहले सूर्य ग्रहण लगना बताया जा रहा है जोकि नासा की वेबसाइड पर लाइव देखा जा सकेगा। इस लिहाज से देखा जाए तो इस अक्तूबर महीने में दो ग्रहण देखे जा सकेंगे। Surya Grahan 2023

14 अक्तूबर को सूर्य ग्रहण और उसके 15 दिनों बाद 28-29 की रात्रि को चंद्रग्रहण देखा जा सकेगा। खगोलदर्शियों के लिए यह नजारा बड़ा ही रोमांचक होने वाला है। बता दें कि यह आखिरी चंद्रग्रहण भारत में देखा जा सकेगा, जिसका समय एवं सूतक काल की बात करें तो भारत की नई दिल्ली में यह चंद्रग्रहण रात्रि 1 बजकर 6 मिनट पर शुरू होगा तथा रात्रि 2 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा। चंद्रग्रहण 1 घंटा 16 मिनट एवं 16 सैकेंड का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि वर्ष 2023 का आखिरी चंद्रग्रहण 29 अक्तूबर को सुबह 1 बजकर 44 मिनट पर अपने चरम पर होगा जोकि परमग्रास चंद्रग्रहण की स्थिति मानी जाती है। साल के अंतिम चंद्रग्रहण की प्रच्छाया से अंतिम स्पर्श 29 अक्तूबर को सुबह 2 बजकर 22 मिनट पर होगा और उपच्छाया से आखिरी स्पर्श सुबह 3 बजकर 55 मिनट पर होगा।

पूज्य गुरु जी ने बताया ग्रहण के बारे में, जरूर, पढ़े साध-संगत जी

ग्रहण पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि ग्रहण धर्मानुसार अलग-अलग इसके बारे में लिखा गया है। लेकिन बस ये है इसको कभी भी देखना नहीं चाहिए। निगाह पर असर हो जाता है। ये तो पक्का है इफेक्ट इसका, साइड इफेक्ट कह लिजिए। कभी भी नहीं देखना चाहिए, क्या लेना है देखके, अगर देखना है तो, नीचे आप कोई ऐसी चीज रखें, जिसकी चमक ज्यादा न हो, उसमें से देख सकते हैं या फिर, हमे लगता नहीं है कि देखना कोई जरूरी है, और कुछ कोई डर मत रखा करो, कुछ नहीं होने वाला है इससे, वो एक चलता रहता है कुदरत का अपना सिस्टम है, उसके अकोरडिंग वो किसी को कुछ नहीं कहता। आप नेगेटिव माइंड में सोचेंगे तो वैसा ही हो जाता है, ज्यादातर उस तरह के आप अपने अंदर सोच चुके हैं, और अपने अंदर माइंड बहुत कुछ बना देता है।