मेट्रो रेल कर्मचारियों ने राज्य सरकार से मांगी पूर्ण पेंशन

Jaipur News
मेट्रो रेल कर्मचारियों ने राज्य सरकार से मांगी पूर्ण पेंशन

यात्रियों को गुलाब के फूल देकर मांगा समर्थन

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। स्वायत्तशासी संस्था/ विश्व विद्यालय/ बोर्ड/ निगम के कर्मचारियों को पूर्ण पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर सोमवार को जयपुर मेट्रो संयुक्त कर्मचारी संघ ने मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के बाहर यात्रियों को गुलाब के फूल दिए। संघ के अध्यक्ष रामकरण पवार ने बताया कि मेट्रो कर्मचारियों ने स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को फूल देकर अशोक गहलोत को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। Jaipur News

उन्होंने बताया कि यूनियन के कार्यालय मंत्री सुरेश प्रजापत, संगठन मंत्री इंद्रपाल, सुनील शर्मा, संयुक्त मंत्री नीतीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष विकास क्षत्रिय, विकास मंत्री बृजेश, मोनिका मीणा आदि ने यात्रियों को फूल देकर उनका अभिनंदन किया साथ ही आह्वान किया कि राज्य सरकार स्वायतशासी संस्थाओं के कर्मचारियों को भी राज्य कर्मचारियों के समान पूर्ण पेंशन योजना में शामिल करे। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– घग्घर नदी का पानी पहुंचा भेड़ताल, पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर वापिस भारत आता है पानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here