घग्घर नदी का पानी पहुंचा भेड़ताल, पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर वापिस भारत आता है पानी

Anupgarh News

पानी के भेडताल पहुंचने पर किसानों ने जताई खुशी | Anupgarh News

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। घग्गर नदी का पानी काफी इंतजार के बाद अनूपगढ़ क्षेत्र के अंतिम छोर भेडताल पहुंच चुका है। भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा को क्रॉस करने के बाद पानी पाकिस्तान जाता है। फिर वहां से वापस भारतीय सीमा में प्रवेश कर भेडताल पहुंचता है। भेडताल ग्राम पंचायत 18 पी में आता है। इस बार नदी में पानी अधिक होने के कारण पानी भेड़ताल तक पहुंचा है। पानी भेड़ताल तक पहुंचने पर स्थानीय किसानों को लाभ होगा। भारतीय किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष जसवंत सिंह चंदी सहित किसान संगठनों व किसानों की ओर से घग्घर के पानी को भेडताल तक पहुंचाने के लिए किए गए प्रयास आखिरकार रंग लाए। घग्घर नदी का पानी भेड़ताल तक पहुंचने पर किसान संगठनों ने खुशी जताई है। Anupgarh News

पाकिस्तान जाकर दोबारा भारत आती है घग्घर : भारतीय किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष जसवंत सिंह चंदी ने बताया कि घग्घर नदी का पानी भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी मजनू पोस्ट से जीरो लाइन की तरफ जाता है। पाकिस्तान में घग्घर बहाव क्षेत्र में बंधा बना हुआ है जहां 4-5 किमी एरिया में पानी पाकिस्तान में बहता रहता है और उसे पानी को किसान साइफन के द्वारा सिंचाई में प्रयोग करते हैं। Ghaggar river

चंदी ने बताया कि भारत की तरफ से घग्घर नदी का पानी कैलाश पोस्ट के साथ-साथ कुछ पानी भारत से ही भेड़ताल की तरफ जाता है। कुछ पानी पाकिस्तान जाता है। पाकिस्तान की तरफ काफी रेतीले टीले है जहां पानी इकट्ठा होता है। इसके बाद नदी का पानी पाकिस्तान से होते हुए भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी भारत की चित्रकूट पोस्ट से वापस भारत मे भेड़ताल तक पहुंचता है।

घग्घर का पानी अमृत समान : चंदी ने बताया कि घग्घर नदी का पानी अमृत के समान है, जो कृषि भूमि के लिए काफी उपजाऊ है। किसान इस पानी को सिंचाई में इस्तेमाल करेंगे व इससे भूमिगत पानी का जलस्तर काफी बढ़ेगा। घग्घर नदी का पानी भेड़ताल तक पहुंचने के बाद क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा। घग्घर नदी हिमाचल प्रदेश में शिवालिका के पहाड़ियों से निकलती है यह पानी अपने साथ काफी पौष्टिक तत्वों व गुणों को लेकर आता है इस कारण घग्घर के पानी को फसलों के लिए अमृत माना जाता है।

पौधारोपण वितरण कार्यक्रम आयोजित

जैतसर। श्री कृष्ण गौशाला प्रांगण में रविवार को पौधा वितरण व हमारा हिंदुस्तान ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता एवं भजन संध्या का आयोजन भव्य रूप से आयोजित किया गया। मां चिंतपूर्णी जागरण एवं सेवा मंडल श्री श्याम सेवा मंडल निजी शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पारिवारिक वानिकी जन पौधशाला रायसिहनगर की ओर से 5000 पौधों के वितरण का लक्ष्य के साथ 1000 पौधों का वितरण किया गया।

लव ट्री द्वारा आयोजित हमारा हिंदुस्तान प्रतियोगिता के तहत आए हुए परिवारों से भारतीय संस्कृति के अनुरूप प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया और विजेता रहने वालों को उपहारों से सम्मानित किया गया। आयोजक मंडल के राजकुमार दत्त शिव बागड़ी, जुगल जियानी व अन्य कार्यकतार्ओं ने अपनी सेवाएं दी। बृजमोहन मून्धड़ा ने आगामी ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण का संकल्प करवाते हुए प्रतियोगिता के लिए बच्चों को पूर्ण तैयारी के साथ भाग लेने का आव्हान किया।

यह भी पढ़ें:– ‘जनता के समक्ष उजागर हो लाल डायरी का काला चिट्ठा’