Ajit Agarkar: आयरलैंड दौरे के लिए बेहद कमजोर टीम का ऐलान, 3-0 से हार सकता है भारत!

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar आयरलैंड दौरे के लिए बेहद कमजोर टीम का ऐलान, 3-0 से हार सकता है भारत!
नई दिल्ली। Ajit Agarkar: 18 से 23 अगस्त तक आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को एक तरफ करते हुए एक बार फिर से युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है तथा इस नई टीम का कप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया गया है।
संजू सैमसन और कुछ हद तक ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़ दें तो पूरी टीम अनुभवहीन है। टीम को देखते पर लगता है कि नए चयनकर्ता ने टीम की घोषणा करते समय आयरलैंड को इतना कमजोर समझ लिया कि इस दौरे पर इतनी कमजोर 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी कि 3-0 से भारत सीरीज गंवा सकता है।

भारत की गेंदबाजी बेहद कमजोर | Ajit Agarkar

अजीत अगरकर ने जिस टीम की घोषणा की है उसमें जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है। बुमराह सीनियर खिलाड़ी हैं इसलिए उन्हें कमान सौंपी गई है लेकिन यहां यह भी देखना महत्वपूर्ण होगा कि वे लगभग 1 साल बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, ऐसे में फिल्ड पर उतरते ही वे पुराने बुमराह की तरह प्रदर्शन करेंगे इसमें संशय है। अन्य तेज गेंदबाज जो टीम में शामिल किए गए हैं उनमें सिर्फ अर्शदीप सिंह टी 20 के अनुभवी हैं। आवेश खान और मुकेश कुमार बिल्कुल ही नए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा को तो अभी डेब्यू करना है। शाहबाज अहमद और रवि विश्नोई का आईपीएल-2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। इसलिए उनसे किसी चमत्कार की उम्मीद करना बेकार है। देखा जाए तो कुल मिलाकर गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है।

बल्लेबाजों में अनुभव की कमी | Ajit Agarkar

बल्लेबाजों की बात करें तो संजू सैमसन ही सबसे ज्यादा टी 20 खेलने वाले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें 17 मैचों का अनुभव है। साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे के पास लगभग 10 मैचों का अनुभव है, बाकी बल्लेबाजों को अपना करियर शुरू करना है। टीम में शामिल किए गए यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा निश्चित रुप से प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं लेकिन क्या ये आयरलैंड के खिलाफ आईपीएल जैसा प्रदर्शन दोहरा पाएंगे? वाशिंगटन सुंदर पर जरूर सबकी निगाहें होंगी।
वहीं आयरलैंड टीम की बात करें तो क्रिकेट की उभरती हुई मजबूत टीमों में से एक है। खासकर, टी 20 क्रिकेट में इस टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सबको प्रभावित किया है। आयरलैंड ने हाल ही के कुछ महीनों में बांग्लादेश, जिंबाब्वे, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान की मजबूत टीमों को हराया है। आयरलैंड के पास एंड्रयू बाल्बर्नी, पॉल स्टर्लिंग, लॉर्कन टकर हैरी टैक्टर जैसे बल्लेबाज हैं। जो कभी भी भारतीय गेंदबाजों को धूल चटाने में कामयाब हो सकते हैं। वहीं जोशुआ लिटिल, बेजामिन व्हाइट जैसे गेंदबाज किसी भी टीम की बल्लेबाजी को कड़ी चुनौती देने में सक्षम हैं। ऐसे में अनुभवहीन टीम इंडिया के लिए ये सीरीज आसान नहीं होगी।

15 सदस्यीय टीम इंडिया:-

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।