Haryana Metro News: हरियाणा के अम्बाला सहित इन शहरों में जल्द दौड़ेगी मेट्रो! बनाए जाएंगे स्टेशन

Haryana Metro News
Haryana Metro News: हरियाणा के अम्बाला सहित इन शहरों में जल्द दौड़ेगी मेट्रो! बनाए जाएंगे स्टेशन

Haryana Metro News: चंडीगढ़। हरियाणा में हाईवे से लेकर मेट्रो तक कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। आने वाले समय में हरियाणा के बड़े शहरों में मेट्रो का काम भी शुरू हो जाएगा जैसे कि करनाल, पानीपत, चंडीगढ़-अम्बाला आदि। वहीं गुरुग्राम के लाखों लोगों की दिल्ली, अलवर और फरीदाबाद से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए तीन मेट्रो के विस्तार होगा। मिलेनियम सिटी सेंटर से पुराने गुरुग्राम होते हुए साइबर सिटी तक दिल्ली मेट्रो को 28 किलोमीटर तक विस्तारित करने की योजना जल्द ही मूर्त रूप लेगी। आइये जानते हैं हरियाणा में कहां-कहां मेट्रो का कार्य चल रहा है या चलने वाला है।

1. गुरुग्राम में मेट्रो फेज़ 1 और Phase 2 की तैयारी

Phase 1 (Millennium City Centre ↔ Sector 9, spur to Dwarka Expressway) के लिए 15.2 किमी और 14 स्टेशन की निर्माण प्रक्रिया फ़िलहाल टेंडर के माध्यम से शुरू हो रही है, और निर्माण संभवतः सितंबर 2025 में शुरू होगा।

Phase 2 के लिए अग्रिम भू‑तकनीकी सर्वेक्षण 16 किमी लंबी कड़ी (Sector 9 से Cyber City) पर शुरू किया गया है, जिसमें एक शाखा स्टेशन और रेलवे स्टेशन से जुड़ने की योजना है। इसके अतिरिक्त Bhondsi से Gurgaon रेलवे स्टेशन तक 17 किमी का एक और मेट्रो लाइन भी प्रस्तावित है ।

2. Cyber City स्टेशन पर भूमि विवाद

नई मेट्रो लाइन को Cyber City में RRTS स्टेशन (जो विशेष रूप से Shankar Chowk के पास प्रस्तावित है) के साथ एकीकृत करना है। लेकिन HSIIDC और NCRTC के बीच भूमि स्वीकृति पर विवाद समाधान अधर में टिका है। राज्य सरकार ने एक छह-सदस्यीय उच्च‑स्तरीय समिति बनाकर इस मसले को एक महीने में सुलझाने का निर्देश दिया है ।

3. Sonipat में दिल्ली मेट्रो विस्तार

Samaypur Badli से Kundli तक का 15 किमी Yellow Line विस्तार और Kundli से Sonipat तक 20 किमी नई लाइन बनाई जा रही है। दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए DPR जल्द भेजा जाएगा और अनुमानतः 4–6 वर्षों में पूरा हो सकता है ।

4. Ambala–Chandigarh मेट्रो प्रस्ताव

हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल विज ने Ambala से Chandigarh तक मेट्रो लाइन शुरू करने की मांग केंद्र सरकार के समक्ष रखी है, जिससे सुधार संभव हो सकेगा।