जाखल (तरसेम सिंह)। आज के इस घोर कलयुग में जहां हाथ को हाथ खाए जा रहा है वहीं डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए पराया हक खाना जहर के समान समझते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण गांव सिधानी में उस समय देखने को मिला जब एक प्रवासी मजदूर ने सड़क में मिला हुआ कीमती मोबाइल उसके असली मालिक को वापस लौटाया।
जानकारी देते हुए 15 मेंबर गुरजंट इन्सां ने बताया की उनके यहां एक बिहार से प्रवासी मजदूर काम के उद्देश्य से आया हुआ है, जब वह सड़क पर आया तो उसे एक कीमती मोबाइल गिरा हुआ मिला, उसने मोबाइल को उठाकर अपने आसपास पता किया। लेकिन जब नहीं पता चला तो उसने मुझे आकर मोबाइल मिलने के बारे बताया, तो उन्होंने असली मालिक का पता लगा लिया। जो गांव सिधानी के रामफल का था। उसको हमारे यहां डेयरी में बुलाकर उसका मोबाइल सौंप दिया। गुरजंट इन्सां ने बताया कि हम उन्हें पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की पावन शिक्षाओं के बारे में जानकारी देते रहते हैं। जिसके बाद प्रवासी मजदूर पूज्य गुरु जी की और से चलाए जा रहे 169 मानवता भलाई कार्यो से काफी प्रभावित है। जिसके चलते उसने यह ईमानदारी दिखाई।