Manipur Militant Recruitment: मणिपुर में चल रही थी उग्रवादियों की भर्ती, पुलिस ने नाकाम कर दो महिला नेता पकड़ी

Manipur News
Manipur Militant Recruitment: मणिपुर में चल रही थी उग्रवादियों की भर्ती, पुलिस ने नाकाम कर दो महिला नेता पकड़ी

Manipur Militant Recruitment: इम्फाल। मणिपुर में सुरक्षा एजेंसियों ने उग्रवादी गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए युवाओं की भर्ती की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस अभियान में प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेपाक (प्रेपाक) से जुड़ी दो महिला पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। Manipur News

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, मंगलवार रात मणिपुर घाटी के थौबल जिले के खंगाबोक गांव में संयुक्त सुरक्षा दल ने छापेमारी कर दोनों महिला नेताओं को पकड़ा। गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान खुंड्राकपम निंगथौजम रोशिदिया (24) और लिशम बिद्या (30) के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी काकचिंग जिले के काकचिंग खुनौ न्गाइखोंग लेइकाई क्षेत्र से तीन नाबालिगों के अपहरण की जांच के दौरान हुई।

पुलिस ने बताया कि उग्रवादी संगठन में जबरन भर्ती के उद्देश्य से अगवा किए गए तीनों बच्चों को इम्फाल पश्चिम जिले के उचिवा अवांग लेइकाई इलाके से सुरक्षित मुक्त करा लिया गया है और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। अपहरण में प्रयुक्त सफेद रंग की मारुति-800 कार भी बरामद कर ली गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

जांच में यह भी सामने आया है कि प्रेपाक संगठन को म्यांमार की कचीन इंडिपेंडेंट आर्मी से हथियार और प्रशिक्षण प्राप्त हुआ था, जिसके बदले नकद लेन-देन किया गया। पूर्व की रिपोर्टों में संगठन के बांग्लादेश में प्रशिक्षण शिविर संचालित करने के आरोप भी सामने आ चुके हैं। Manipur News

इसी क्रम में पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में सेनापति जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर स्थित नेपाली खुटी क्षेत्र से 44 वर्षीय नंतु देब को गिरफ्तार किया है। असम के श्रीभूमि जिले के महिषाशान गांव का निवासी नंतु देब अपने पास से 11.3 किलोग्राम अफीम, एक बोलेरो वाहन और दो मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया।

अधिकारियों के अनुसार, केंद्र और राज्य सुरक्षा बल उग्रवादी और आपराधिक गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। सीमावर्ती, संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में तलाशी तथा क्षेत्र नियंत्रण अभियान चलाए जा रहे हैं। मणिपुर के घाटी और पहाड़ी जिलों में कुल 113 नाके और चेकपॉइंट स्थापित किए गए हैं, ताकि संदिग्ध तत्वों और अवैध वाहनों की आवाजाही रोकी जा सके। साथ ही, इम्फाल-जिरीबाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में लगे वाहनों को सुरक्षा प्रदान की जा रही है। Manipur News