Military Vehicle Fall in Ramban: जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जनपद में स्थित जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक दुखद सड़क दुर्घटना में तीन सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सैन्य वाहन नियंत्रण खो बैठा और गहरी खाई में जा गिरा। Jammu-Kashmir News
रामबन जिले में दुर्घटना | Jammu-Kashmir News
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रामबन के बैटरी चश्मा क्षेत्र में घटी, जब वाहन चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। इस दुर्घटना में तीन जवानों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के तुरंत पश्चात राहत और बचाव कार्य आरंभ कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और दुर्घटना के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
Rajasthan: जयपुर में 20 लाख रिश्वत लेते ‘बीएपी’ विधायक रंगे हाथों धरे गए
गौरतलब है कि बीते कुछ सप्ताहों से रामबन और रामसू के बीच का मार्ग भूस्खलन और भारी वर्षा के कारण बार-बार अवरुद्ध होता रहा है। इस कारण राजमार्ग के कई हिस्सों को क्षति पहुँची, जिन्हें मरम्मत कर पुनः चालू किया गया है। हालांकि, लगभग 40 किलोमीटर लंबा यह खंड अब भी राष्ट्रीय राजमार्ग की सबसे संवेदनशील और जर्जर कड़ी माना जा रहा है।
यह मार्ग कश्मीर घाटी के लिए जीवनरेखा के समान है, क्योंकि सेना और आम जनता की सभी आवश्यक आपूर्ति इसी मार्ग के माध्यम से पहुँचती है। राजमार्ग के अवरुद्ध होने से पेट्रोल, खाद्य पदार्थों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो जाती है। यह घटना दिसंबर 2024 में पुंछ जिले के बलनोई क्षेत्र में घटित उस दुर्घटना की याद दिलाती है, जब भारतीय सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था, जिसमें पाँच जवान शहीद हुए थे और पाँच गंभीर रूप से घायल हो गए थे। Jammu-Kashmir News
Delhi: दिल्ली में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका