मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के जरिए दूध की जांच

Hanumangarh News

अमानक दूध की अधिकाधिक बिक्री की शिकायत पर लिए खाद्य सामग्री के सैम्पल

हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला (एमएफटीएल) हनुमानगढ़ में विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दूध की जांच कर रही है। शहर में यह जांच 15 मई से शुरु हो गई है, जो 30 मई तक जारी रहेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि विगत दिवसों में क्षेत्र में अमानक दूध की अधिकाधिक बिक्री एवं आपूर्ति की जानकारी प्राप्त हो रही है। Hanumangarh News

इसी के अंतर्गत एमएफटीएल वाहन संख्या आरजे 14 जीक्यू 4775 की ओर से हनुमानगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दूध की जांच की जा रही है। वाहन में प्रयोगशाला सहायक सुभाष चन्द्र एवं पवन कुमार ने 15 मई को जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं 16 मई को दुर्गा कॉलोनी में जाकर खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए। इसके अलावा आमजन को खाद्य सामग्री में खरीदने एवं प्रयोग करने से पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया।

डॉ. शर्मा ने बताया कि एमएसटीएल की ओर से 19 मई को जंक्शन की ढिल्लों कॉलोनी, 20 मई को गांधीनगर, 21 मई को सिविल लाइन्स, 22 मई को सुरेशिया, 23 मई को बिजली कॉलोनी, 26 मई को चक ज्वालासिंहवाला, 27 मई को ड्रीमलैंड कॉलोनी, 28 मई को गणपति कॉलोनी एवं 30 मई को सैक्टर 12 स्थित नई खुंजा में खाद्य सामग्री की जांच की जाएगी। सीएमएचओ ने आमजन से अपील की कि एमएफटीएल वाहन पर दूध की जांच आवश्यक रूप से करवाएं। Hanumangarh News

Fake DAP Case: ‘नकली डीएपी प्रकरण के दोषियों पर हो कठोर कार्रवाई’