प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar: हथिनीकुंड बैराज की डाया फ्रॉम वॉल के निर्माण कार्य से निकलने वाली खनन सामग्री डंपरों के माध्यम से खनन क्षेत्र बल्लेवाला में सप्लाई हो रही है। इसके लिए खनन सामग्री से भरे वाहन सिंचाई विभाग के रास्तों का प्रयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही खनन क्षेत्र से तैयार माल भी सिंचाई विभाग के रास्तों से ही हथिनीकुंड बैराज पर पहुंच रहा है। खनन सामग्री से भरे वाहन बल्लेवाला खनन जॉन क्षेत्र और बल्लेवाला खनन जॉन क्षेत्र से हथिनीकुंड बैराज पर जाने से रॉयल्टी चोरी का अंदेशा लगाया जा रहा है।
क्योंकि बल्लेवाला खनन जॉन से निकलने वाली खनन सामग्री से भरे वाहनों की रॉयल्टी की चेकिंग के लिए बल्लेवाला से देवधर रोड पर शाहजहांपुर और बल्लेवाला से जगाधरी जाने वाले वाहनों के लिए छछरौली और भूड़ कला में चेकिंग का नाका गया गया है जिस पर प्रशासन के अधिकारी रॉयल्टी की चेकिंग करते हैं। लेकिन हथिनीकुंड बैराज से आने वाले खनन सामग्री से भरे वाहन इन नाकों से ना गुजर कर सिंचाई विभाग के रास्तों से गुजर रहे हैं जिन पर रॉयल्टी का नाका नहीं लगा हुआ है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि यह खनन सामग्री के भरे वाहन सरकार को राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही इन वाहनों के निकलने से ताजे वाला के ग्रामीण और जंगल के रास्ते से पर्यावरण को धूल मिट्टी की वजह से काफी परेशानी हो रही है। Pratap Nagar
ताजेवाला के सरपंच प्रतिनिधि जाकिर हुसैन ने बताया कि हथिनीकुंड बैराज से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में खनन सामग्री के भरे वाहन सिंचाई विभाग के रास्तों से गुजरते हैं। इन रास्तों के पास बसी बस्ती में लोग रहते हैं जो कि कई दिनों से खनन सामग्री से भरे वाहनों के कारण उड़ने वाली धूल मिट्टी से काफी परेशान है। इसके साथ ही खनन सामग्री के भरे वाहन सिंचाई विभाग द्वारा काफी समय पहले बंद किए गए पुल से भी गुजर रहे हैं जिसकी वजह से पहले से ही क्षतिग्रस्त पुल और अधिक कमजोर होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस पुल से खनन सामग्री से भरे वाहन गुजर रहे हैं वह पुल सिंचाई विभाग द्वारा काफी समय पहले भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था।
सरपंच प्रतिनिधि जाकिर हुसैन ने बताया कि उनको कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की है की है कि खनन सामग्री से भरे इन वाहनों की वजह से उनके घरों में धूल मिट्टी से काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि इस रास्ते से खनन सामग्री से भरे वाहनों पर रोक लगाने के लिए वह जिला प्रशासन को एक शिकायत पत्र लिखेंगे। वही इस बारे में सिंचाई विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है और ना ही फोन रिसीव करते हैं। Pratap Nagar
यह भी पढ़ें:– धारूहेड़ा थाना परिसर में पुलिस, पंचों व सरपंचों की बैठक आयोजित















