
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Anil Vij in Action: हरियाणा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश के मंत्री अनिल विज ने जेई और एसडी समेत 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। और दूसरी तरफ बिजली विभाग में सीएम फ्लाइंग की रेड करवा दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनिल विज ने जांच के लिए सीएम फ्लाइंग के चीफ को पत्र भेजा था।
गौरतलब हैं कि पिछले दिनों करनाल के खेत में काम करने के दौरान बिजली की तार टूट गई थी जिस कारण राजेश कुमार की करंट लगने से मौत हो गई थी। तारों के बारे में प्रदीप कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अधिकारियों ने लापरवाही बरती। इस केस में विज ने मंगलवार को एसडीओ मोहित, जेई सुनील और 4 लाइनमैन दीपक, अजीत, सत्यवान और विकास को सस्पेंड कर दिया।
सीएम सैनी ने आचार्य भिक्षु स्वामी को दी श्रद्धांजलि | Anil Vij in Action
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि महापुरुषों के विचार और सिद्धांत आज भी हमें जीवन जीने की सही दिशा दिखाते हैं। यदि हम उनके आदर्शों को अपनाएं और अपने आचरण में उतारें, तो एक नैतिक और चरित्रवान समाज का निर्माण संभव है। जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण होगा, तभी विकसित भारत का सपना साकार हो सकेगा। यदि हम एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए एक मजबूत, नैतिक और चरित्रवान समाज का निर्माण सबसे पहली आवश्यकता है। महापुरुषों की प्रेरणा से ही हम यह लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री चंडीगढ़ में आचार्य भिक्षु स्वामी की 300वीं जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मंचासीन परम श्रद्धेय मुनिश्री विनय कुमार आलोक , मुनिश्री सुधाकर, मुनिश्री अभय कुमार आलोक , मुनिश्री नरेश , स्वामी संपूर्णानन्द ब्रह्मचारी महाराज सहित समस्त मुनिजनों को सादर नमन किया और कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस पावन अवसर पर तेरापंथी समाज के श्रद्धालुओं के बीच आने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य भिक्षु स्वामी जी केवल एक मुनि नहीं, बल्कि एक साहसी और क्रांतिकारी विचारक थे। उन्होंने धर्म में व्याप्त कुरीतियों पर चोट की और अध्यात्म को तर्कसंगत दिशा दी। Anil Vij in Action
यह भी पढ़ें:– Kerala Tourist Places: पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है ये जगह