राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने हिंदी भवन लोहिया नगर में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में की शिरकत

Minister-Pratibha-Shukla
  • महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित:प्रतिभा शुक्ला
  • राज्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों का कराया अन्नप्राशन

गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह )।  महिला कल्याण, बाल विकास (Minister Pratibha Shukla) एवं पुष्टाहार विभाग की  राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने हिंदी भवन लोहिया नगर के आॅडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर  पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया।

राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण एवं बाल विकास को लेकर विभिन्न लाभार्थी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित कर रही। जिनका सीधा लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंच रहा है।

Minister-Pratibha-Shukla

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलेट्स मोटे (Minister Pratibha Shukla) अनाज को काफी बढ़ावा दिया है, लोगों ने मोटे अनाज को अब प्रयोग में लाना बंद कर दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने देशवासियों में मिलेट्स मोटे अनाज को ग्रहण करने की इच्छा शक्ति को जागृत किया है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज को ग्रहण करने से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में काफी वृद्धि होती है और यह हमें अनेक रोगों से बचाता है तथा गंभीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी देता है।

कुपोषित बच्चों के परिवारों को सौंपे गौवंश | Minister Pratibha Shukla

 कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने कुपोषित बच्चों के परिवारों को गौवंश की सुपुर्दगी की। आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, महिला ग्राम प्रधान और महिला पुलिस कर्मी, आशा, एएनएम के साथ संवाद करते हुए अपने-अपने अनुभव को साझा किए गए। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने बाल सेवा योजना के तहत लैपटॉप व सम्मान पत्र का वितरण भी किया।

Minister-Pratibha-Shukla-1

क्या बोले,सीडीओ विक्रमादित्य | Minister Pratibha Shukla

गाजियाबाद के सीडीओ  विक्रमादित्य सिंह मलिक ने  ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि वह एक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही लाभार्थी परख योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करें एवं उनका लाभ पात्र लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत पहुंचाने में अपना भरपूर सहयोग दें।  इस अवसर पर मोदीनगर विधायिका मंजू सिवाच, सीडीओ विक्रमादित्य मलिक , पीडी डीआरडीए पीएन दीक्षित, एसीएम निखिल चक्रवर्ती, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।

Minister-Pratibha-Shukla-

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।