AMRITPAL SINGH Arrest Operation: क्या नेपाल में छिपा है अमृतपाल सिंह?

Amritpal

भारत ने नेपाल से कहा- उन्हें तीसरे देशों में पलायन न करने दें

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। खालिस्तानी नेता अमृतपाल (AMRITPAL SINGH Arrest Operation) सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस का आॅपरेशन जारी है। इस बीच, भारत सरकार ने नेपाल से कहा है कि अगर वह अपने भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। उसे किसी तीसरे देश में भागने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार ने सोमवार (27 मार्च) को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है।

आम आदमी पार्टी पंजाब को बदनाम कर रही : शिअद | AMRITPAL SINGH Arrest Operation

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह तथा उसके समर्थकों के खिलाफ पुलिस के अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर नौजवानों की गिरफ्तारी पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए शिरोमणी अकाली दल (शिअद) ने आज आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने और सभी मोर्चों पर अपनी विफलता छिपाने के लिए केंद्र के साथ मिलकर ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। डॉ. दलजीत सिंह चीमा और शिअद की कानूनी विंग के अध्यक्ष अर्शदीप सिंह कलेर के यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगंवत मान को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अर्धसैनिक बलों का उपयोग यह दिखाने के लिए क्यों किया गया कि जैसे युद्ध छेड़ा जा रहा है, जबकि साजिश की रूपरेखा तक अब तक रेखांकित नहीं की गई है। उन्होने कहा, ‘ऐसा लगता है कि जानबूझकर 1980 के दशक के माहौल को फिर से बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

156 व्यक्तियों के खिलाफ कुछ भी अभियोग नही | AMRITPAL SINGH Arrest Operation

डॉ. चीमा ने कहा कि सरकार ने खुलासा किया था कि कुल 353 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा इनमें से 197 को छोड़ दिया गया । उन्होंने कहा, ‘सरकार ने यह भी संकेत दिया है कि 156 व्यक्तियों के खिलाफ कुछ भी अभियोग नही है और केवल 40 व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर मामले लंबित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि सरकार को क्या पता चला है क्योंकि अब तक जो सामने आया है वह केवल शस्त्र अधिनियम के तहत मामले हैं।

मूसेवाला हत्याकांड जैसे…

डॉ. चीमा ने कहा कि आप सरकार पंजाब को बदनाम (AMRITPAL SINGH) करने की कवायद में शामिल न हो क्योंकि राज्य में पहले से ही उद्योगों का पलायन देखा जा रहा है तथा जबरन वसूली और अपहरण के मामले लगातार बढ़ने के अलावा खुली गैंगवार देखी गयी है। उन्होंने कहा कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड जैसे मामले अब भी अनसुलझे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इन मुददों का समाधान करने के बजाय अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए अलगाववाद को हवा दे रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इस सच्चाई का खुलासा किया कि पंजाब पुलिस को अमृतपाल के ठिकाने की विश्वसनीय जानकारी होने के बावजूद डेढ़ दिन तक शाहबाद नही पहुंची ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।