पूज्य गुरु जी ने तोड़ दिए सारे भ्रम

ram-rahim

साध-संगत ने ही बनाया व भंग किया राजनीतिक विंग

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। साध-संगत ने शनिवार को शाह सतनाम जी धाम में पावन एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा पर्व हर्षाेल्लास से मनाया। इस अवसर पर पूज्य गुरु जी ने चिट्ठी के माध्यम से स्पष्ट किया कि साध-संगत ने ही राजनीतिक विंग बनाया था और अब साध-संगत ने ही उसे भंग कर दिया है। इस भंडारे में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। पावन भंडारे पर पूज्य गुरु जी द्वारा भेजी गई 14वीं चिट्ठी साध-संगत को पढ़कर सुनाई गई।

यह भी पढ़ें:– खांसी की समस्या के लिए बहुत कारगर है यह गुरु जी का घरेलू नुस्खा

चिट्ठी में हरियाणा और राजस्थान में चलाए गए सफाई महा अभियानों रूपी महायज्ञ में आहुति डालने वाली साध-संगत की भरपूर प्रशंसा और आशीर्वाद दिया गया। वहीं चिट्ठी के माध्यम से बताया कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह साईंशाह मस्ताना जी महाराज और पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ने भी मार्च महीने में ही गुरुमंत्र की दात प्राप्त की थी। इसलिए आगे से 25 मार्च के भंडारे को एमएसजी गुरुमंत्र भंडारे के रूप में मनाया जाएगा। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के तहत 50 जरूरतमंदों को एक-एक माह का राशन और सेफ मुहिम के तहत नशा छोड़ने वाले युवाओं को 50 हेल्दी डाइट किटें दी गई। वहीं आशियाना मुहिम के तहत शाहपुर बेगू की साध-संगत द्वारा एक जरूरतमंद विधवा महिला को बनाकर दिए गए मकान की चाबी उन्हें सौंपी।

चिट्ठी….

हमारे प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबन्धक सेवादार व सेवादारो,
सबको धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा व बहुत-बहुत आशिर्वाद।
हमारे करोड़ों प्यारे बच्चो, हमने यूपी सत्संग में कहा था कि हमने

25 मार्च 1973 को ‘गुरुमन्त्र’, सच्चे दाता सतगुरु शाह सतनाम जी से लिया था, तो इस दिन को ‘MSG’ भंडारे के रूप में मनाया करेंगे पर आप सबको यह जानकर और भी खुशी होगी कि इसी महीने में ही शाह सतनाम जी व शाह मस्तान जी दाता ने भी गुरुमन्त्र लिया था। अब 25 मार्च के दिन को ‘‘MSG गुरुमन्त्र भण्डारा’’ मनाया करेंगे तो आप सबको ‘‘MSG गुरुमन्त्र भण्डारे’’ की बहुत-2 बधाई व आपको व आपके परिवारों को, हम ऐसा आशिर्वाद देते हें कि सबको नई-2 रूहानी खुशियाँ मिले।

प्यारे बच्चो, इस बार यूपी में हम 40 दिन रहे, वो आप सबने मिलकर हमें ‘भण्डारे’ की खुशी में जो दो बहुत ही बड़े ‘तोहफे’ दिए। पहला तोहफा पूरे हरियाणे को साढ़े पाँच घंटों में ‘सफाई महा अभियान’ चलाके पूरा साफ किया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है पर फिर आपने हरियाणा से 8 गुणा बड़े राजस्थान को मात्र साढ़े छह घंटों में साफ करके अद्भुत, बेमिसाल, सफाई रूपी ‘महायज्ञ’ को पूरा कर दिखाया। हम आपके इन तोहफों का कोई देन तो नहीं दे सकते पर फिर भी आपके गुरु होने के नाते परम पिता प्रमात्मा से यह प्रार्थना करते हें कि आपने अपने-2 घर से जितनी किलोमीटर दूर जाकर यह सेवा की है, एक-एक किलोमीटर के बदले प्रमात्मा आपको एक-एक अलग सी खुशी व एक-एक आपके काम धन्धे में लाभ दें। सतगुरु जरूर देंगे, बस आप वचनों पर पक्के रहना व दृढ़ यकीन रखना।

सतगुरु की प्यारी साध-संगत जी, आपने ही पहले राजनीतिक विंग बनाया था और अब भंग भी आपने किया हमारा आर्शिवाद तो पहले भी था अब भी है। हम आपको फिर से एक बार कहना चाहते हैं कि हम ही आपके गुरु थे, हैं और हम ही आपके MSG गुरु रहेंगे। गुरु होने के नाते हम अपने साढ़े छह करोड़ बच्चों को वचन कर रहे हैं कि आप सब एक बनके रहना, ‘एकता रखना’। अपने गुरु (हमारे) के अलावा, किसी भी बातों में आकर अपनी एकता ना तोड़ना। हम MSG गुरु रूप में आपको वचन देते हैं कि मानवता भलाई व हर अच्छे काम में आपका साथ देंगे व मार्गदर्शन करते रहेंगे। हमारे प्यारे बच्चो, आप हमें जान से भी प्यार है। एक बार फिर से आप सबको MSG गुरुमन्त्र भण्डारे व महीने के लिए बहुत-2 आशिर्वाद।
आपका एमएसजी गुरु
दास
गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां
24-3-2023

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।