सतलुज क्रीक के समीप प्रभावित गांवों में जाकर सुनी लोगों की समस्याएं
- अधिकारियों को प्रभावित लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
- कहा, सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों को पहुँचा रही तुरंत मदद
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के दिशा-निर्देशों के तहत बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों की निगरानी और लोगों से सीधा संवाद कर उन्हें आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल संसाधन मंत्री बरिन्द्र कुमार गोयल व ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री स. तरुनप्रीत सिंह सौंद ने शुक्रवार को जिÞला फाजिल्का के अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते गांवों का दौरा किया और सतलुज की क्रीक में आए पानी के प्रभाव का जायजा लिया। गोयल ने गांव कावांवाली पत्तन और मुहार जमशेर का दौरा किया, वहीं स. सौंद भी गांव मुहार जमशेर पहुँचे और लोगों की समस्याएं सुनीं। दोनों मंत्रियों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को तात्कालिक रूप से आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएँ। Fazilka News
गांव को जोड़ने वाली सड़क पर पानी भरा होने के कारण दोनों मंत्री ट्रैक्टर पर बैठकर गांव मुहार जमशेर के भीतर तक गए। हालाँकि गांव में पानी दाखिल नहीं हुआ और सभी घर सुरक्षित हैं। गोयल ने बताया कि फिलहाल बांधों पर पानी का स्तर कम हो रहा है जिससे आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है। कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य न सिर्फ लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करना है, बल्कि स्थाई हल की योजना बनाने के लिए स्थिति का जमीनी स्तर पर आकलन करना भी है। उन्होंने अधिकारियों से मौजूदा हालात की पूरी जानकारी ली।
मंत्रियों ने बताया कि सरकार द्वारा इस प्राकृतिक आपदा के समय लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। प्रभावित गांवों में मेडिकल टीमें, पशुपालन विभाग की टीमें भेजी जा रही हैं और जरूरत पड़ने पर राशन भी उपलब्ध कराया जाएगा। रात के समय सभी गांवों में बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। Fazilka News
उन्होंने कहा कि मान सरकार ने तुरंत मदद के लिए सभी टीमें तैनात कर दी हैं और प्रभावित इलाकों को सैक्टरों में बाँटकर सेक्टर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है ताकि लोगों से सीधा संवाद कर सहायता पहुँचे। प्रशासन गाँव-गाँव के लोगों के संपर्क नंबर भी एकत्र कर रहा है ताकि हर व्यक्ति से सीधे जुड़ा जा सके।
मंत्रियों ने बताया कि विशेष गिरदावरी के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं और किसानों के हर नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। अधिकारियों को गांवों में डेरा डालने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों की तात्कालिक मदद हो सके।
ग्रामीणों ने मंत्रियों को सौंपा ज्ञापन | Fazilka News
वहीं ग्रामीणों ने मांग-पत्र भी सौंपा, जिसे तरुनप्रीत सिंह सौंद ने स्वयं मुख्यमंत्री मान तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरहदी क्षेत्र के लोग बहादुर हैं, देश की रक्षा में भी हमारी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं और सरकार इस कठिन समय में उनके साथ है। वहीं फाजिल्का के विधायक नरेन्द्र पाल सिंह सवना ने इस मौके पर इलाके की कच्ची जमीनों का मुद्दा उठाया।
इस पर गोयल ने कहा कि इस विषय पर समिति पहले से काम कर रही है और सरकार लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप कदम बढ़ा रही है। फाजिल्का के विधायक नरेन्द्र पाल सिंह सवना और बल्लुआणा के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने बताया कि जिÞला प्रशासन लगातार मांग के अनुसार प्रभावित गांवों में पशु चारा उपलब्ध करवा रहा है। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जनता की सेवा कर रहा है और वे स्वयं भी लगातार लोगों से संपर्क में हैं। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाने वाले 93 लोगों पर 2.30 लाख का जुर्माना