मंत्रालयिक कर्मचारियों ने निकाली पुकार पदयात्रा

Hanumangarh News

दमनात्मक कार्रवाई बंद करने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा पुकार दस्तावेज

हनुमानगढ़। वित्त विभाग के नॉर्मस अनुसार अपने कैडर रिव्यू और कार्य-विभाजन की मांग तथा 12 वर्ष पश्चात भी बार-बार दस्तावेज सत्यापन तथा दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में प्रदेशव्यापी आह्वान पर मंत्रालयिक कर्मचारियों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर पुकार पदयात्रा निकाली। जिला परिषद से जिला कलक्ट्रेट कार्यालय तक निकाली गई पदयात्रा में दर्जनों कर्मचारी शामिल हुए। काफी संख्या में महिला कर्मचारी भी इस पदयात्रा में शामिल हुईं। Hanumangarh News

पदयात्रा के बाद कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को पुकार दस्तावेज सौंपा। पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि जिले के मंत्रालयिक कर्मचारी पिछले पन्द्रह दिनों से अपनी मांगों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए विविध स्तर पर ध्यानाकर्षण कार्यकम कर रहे हैं। कर्मचारियों ने एकसुर में कहा कि कर्मचारी राज सेवक होता है और फेक एवं कूटरचित शिकायतें सरकार के समक्ष करते हुए जांचें प्रारम्भ करा दी जाती हैं जो कि सरासर गलत है। इससे कर्मचारी का मनोबल गिरता है।

कर्मचारियों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि सरकार के सभी मंत्रियों से लेकर एमएलए और अन्य उच्च स्तर के जनप्रतिनिधि जब पंचायती राज विभाग की यह कार्रवाई गलत मान रहे हैं, फिर स्वयं पंचायती राज विभाग क्यों मौन साधे बैठा है। उन्होंने मांग की कि कर्मचारियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए निदेशालय गठन, कैडर रिव्यू एवं कार्य विभाजन किया जाए। उन्होंने कहा कि अभी तक सांगठनिक कार्यक्रमों के तहत सरकार का ध्यानाकर्षण करवा सरकार के ही प्रतिनिधियों का समर्थन जुटाया है, अब भी पंचायती राज विभाग नहीं चेता तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

कर्मचारियों ने मंत्रालयिक नेतृत्व पर दमनात्मक कार्रवाई तत्काल बंद करने, मंत्रालयिक कर्मचारियों के दस्तावेजों की बार-बार जांच की प्रक्रिया बंद करने, सभी विभागों की भांति वित्त विभाग के तय नॉर्मस एवं बजट घोषणा 2025 के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं में मंत्रालायिक संवर्ग का कैडर पुनर्गठन कर पदोन्नति के अवसर उपलब्ध करवाने, पंचायतों में लेखों की पारदर्शिता के लिए पंचायत स्तरीय कर्मचारियों की समकक्षता के आधार पर स्वतंत्र कार्य-विभाजन तय कर उसे नियमों में व्यवस्थित करने तथा पंचायती राज में सर्वप्रथम विभिन्न समकक्ष कर्मचारी संवर्गांे की स्टेट पेरिटी मेन्टेन करने की मांग की। Hanumangarh News

Drugs Smuggler Arrested: 18 किलोग्राम पोस्त बरामद, प्रौढ़ गिरफ्तार