माइनर में आया कटाव, सैंकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न

अबोहर: गांव डंगरखेड़ा के निकट से गुजरती पंजाबा माइनर से निकलने वाली डंगरखेड़ा माइनर में अचानक कटाव आने से सैंकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न हो गई। किसान भजन लाल पंच, बलकरण सिंह, बलवीर सिंह, महावीर व ढाणियों में रहते दलीप कुमार आदि ने बताया कि उक्त माइनर की साफ-सफाई न होने के कारण माइनर के दोनों किनारों पर झाडिय़ां उगी हुई हैं, इसके अलावा उक्त माइनर के दोनों किनारे कच्चे व कमजोर होने के कारण गत देर रात्रि उक्त माइनर में पंजाबा माइनर के मोघे के पास से ही करीब 5 फुट का कटाव आने से सैंकड़ों एकड़ नरमे की फसल व गेहूं बीजने के लिए तैयार की गई जमीन में पानी भरने से किसानों को नुक्सान पहुंचा है। इस बात की सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी गई। एजेंसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here