Noida: बच्चे को पढाई के लिए डांटा तो उठाया ऐसा कदम, देख परिजनों के उड़ गए होश

Hanumangarh News
Sanketik photo

Suicide: पुलिस कर रही जांच

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोरखा गाँव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहाँ एक किशोर ने अपने आवास पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की आयु लगभग 14 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वह अपने माता-पिता के साथ वहीं निवास करता था। किशोर का शव उसके कमरे में रस्सी से लटका हुआ मिला। परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान राघव के रूप में हुई है, जो कि एक मजदूर तोता राम का पुत्र था। UP News

जानकारी के अनुसार, राघव पढ़ाई में रुचि नहीं लेता था | UP News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राघव पढ़ाई में रुचि नहीं लेता था और अधिकांश समय घर से बाहर ही रहता था। परिजन उसकी इस आदत से असंतुष्ट रहते थे, जिससे घर में कई बार तकरार भी होती थी। बताया जा रहा है कि रविवार को भी किसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ था, जिसके बाद राघव ने यह कठोर कदम उठाया। सोमवार सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे देखने का प्रयास किया। कमरे का दरवाजा खोलते ही उनका सामना एक मर्मांतक दृश्य से हुआ—राघव फाँसी पर झूलता मिला। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग भी घटनास्थल पर पहुँच गए।

पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जाँच प्रारंभ कर दी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस मृतक के परिवारजनों एवं मित्रों से पूछताछ कर रही है, साथ ही पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि इस दुखद घटना के पीछे की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सके। UP News

Uttar Pradesh Crime: सीतापुर में मुठभेड़ के दौरान लूट का आरोपी आरिफ गिरफ्तार, 25,000 था इनाम