मामा के घर से 50 हजार रुपये व बाइक लेकर नाबालिग भांजा फरार

Hisar News
सांकेतिक फोटो

हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। Hisar News: हिसार जिले के गांव हिन्द्वान में एक नाबालिक लड़का मामा के घर आया हुआ था कि मामा के घर से 50 हजार रुपए व बुलेट मोटरसाइकिल लेकर कहीं चला गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता-पता नहीं चला तो उसके मामा ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। पुलिस ने किशोर के मामा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Hisar News

पुलिस को दी शिकायत में हिसार जिले के गांव हिन्दवान निवासी राकेश ने बताया कि पिछले 1 महीने से उसका भांजा उसके घर पर आया हुआ था। 20 मई की शाम करीब 6 बजे उसका भांजा उसके घर से 50 हजार रुपए व उसका बुलेट मोटरसाइकिल लेकर चला गया। जब उन्होंने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। राकेश ने बताया कि उन्होंने अपने भांजे की आसपास काफी तलाश की लेकिन कहीं से भी उसके बारे में कोई पता नहीं चला। राकेश के मुताबिक उन्होंने इसकी सूचना उसके पिता अजय को भी दे दी है। काफी तलाश करने के बाद भी उसके भांजे का कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। Hisar News

यह भी पढ़ें:– भारत से हारने की खुशी में मुनीर को पाक ने पहनाया हार: महाराज