Mirabai Chanu Wins Silver: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास

Mirabai Chanu Wins Silver

नई दिल्ली (एजेंसी) खेल के मैदान से एक बड़ी खबर सामने निकल कर रही है। बताया जा रहाहै मीराबाई चानू ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने भारोत्तोलन विश्व चैंपियनशिप में 200 किग्रा कुल वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया। इस दौरान चीन की वेटलिफ्टर जियांग हुइहुआ ने 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं चीन की एक अन्य वेटलिफ्टर होऊ झिहुई ने 198 किग्रा भारत उठाकर पोडियम पर जगह बनाई। झिहुई 49 किग्रा भारवर्ग में ओलंपिक चैंपियन हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 49 किग्रा कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में ओलंपिक चैंपियन होऊ झिहुई को पछाड़कर रजत पदक अपने नाम किया।

ओपन फाइड इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट में 10 खिलाड़ियों को संयुक्त बढ़त

दिवंगत श्रीपद कुलकर्णी की स्मृति में मंगलवार को यहां न्यू एजुकेशन सोसायटी सभागार में आयोजित ओपन फाइड अंतरराष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप के पहले दिन दस खिलाड़ियों ने तीन-तीन अंक लेकर संयुक्त बढ़त हासिल की। आज तीसरे दौर के अंत में, शीर्ष वरीय कार्तव्य अंदकत (गुजरात), दूसरी वरीयता प्राप्त श्रीराम भोसले, आदित्य सावलकर, सोहम खासबरदार, प्रणव पाटिल (सभी कोल्हापुर से), मंदार लाड (गोवा), प्रदीप आवडे (सतारा) के अलावा पद्मानंद मेनन (पुणे) और मधुसूदन कबारा (बेलगाम) समेत दस शतरंज खिलाड़ी तीन-तीन अंकों के साथ संयुक्त रूप से आगे चल रहे थे। तीसरे वरीयता प्राप्त पारस भोईर (मुंबई), चौथे वरीयता प्राप्त किरण पंडितराव (केंद्रीय उत्पाद शुल्क), विक्रमादित्य चव्हाण (सांगली), अभिषेक गनिगर (बेलगाम) और कुणाल शिंदे (पुणे) सभी 2.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थे जबकि 31 खिलाड़ी दो-दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। प्रतियोगिता स्विस लीग प्रारूप में आठ दिसंबर तक आठ राउंड के साथ खेली जाएगी, जिसमें 63 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित कुल 108 शतरंज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।