सोया हुआ था परिवार चोर उड़ा ले गए नकदी गहने
बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: गांव जाडौल में गुरुवार की रात अज्ञात बदमाश एक डॉक्टर के घर में घुसकर पन्द्रह लाख के सोने चांदी के जेवरात और एक लाख की नकदी उड़ा ले गए। घटना के वक्त परिवार गहरी नींद में सो रहा था। चिकित्सक के दो बेटे यूपी पुलिस में तैनात हैं। हालांकि पुलिस चोरी को संदिग्ध बता रही है और पुलिस ने पीड़ित के घर से तमंचा और कारतूस बरामद किए जाने का दावा किया है। Bulandshahr News
खानपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम जाडौल निवासी डॉक्टर रोशन लाल जाटव और उनका परिवार घर में सो रहा था। गुरुवार की रात में लगभग तीन बजे रोशन लाल की पत्नी शशी कौर की आंख खुली तो उन्होने कमरे का दरवाजा और सेफ खुली देख शोर मचा दिया। कमरे का सामान अस्त-व्यस्त और सेफ में रखे लगभग पन्द्रह लाख रुपए के जेवरात और एक लाख रुपए की नकदी गायब मिली। 112डायल पर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंँची। फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंँचकर साक्ष्य एकत्र किए। चिकित्सक के एक पुत्र देवेश भारती यूपी पुलिस में कांस्टेबल और एक पुत्र हितेश भारती पी ए सी में तैनात हैं। Bulandshahr News
दूसरी ओर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि घटना संदिग्ध नजर आ रही है। घर से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। मामले की जांच गहनता से की जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी प्रभारी पर गश्त नहीं करने और निष्क्रियता का आरोप भी लगाया है Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– अवैध कॉलोनियों पर चला एमडीए का पीला पंजा, हड़कंप