झुंझुनू में एटीएम से 10 लाख रु चुरा ले गए बदमाश

Rajasthan News
झुंझुनू में एटीएम से 10 लाख रु चुरा ले गए बदमाश

Jhunjhunu SBI ATM News: झुंझुनू (एजेंसी)। राजस्थान में झुंझुनू के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को रोड नंबर तीन पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे कार में आए बदमाशों ने पहले एटीएम के शटर को नीचे कर दिया और फिर कटर से एटीएम मशीन को काटकर राशि निकाल ली। Rajasthan News

घटनास्थल पर दो गड्डियां (100-100 रुपये के नोटों की) मिलीं, लेकिन मुख्य मशीन गायब थी। पुलिस को संदेह है कि चोरों ने पूरी योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का मुआयना किया। इस एटीएम में दो दिन पहले ही नकदी डाली गई थी। चोरों को संभवत: यह जानकारी पहले ही थी, लिहाजा उन्होंने पूरी योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कार के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। Rajasthan News

RBI: आरबीआई को मिला डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025