मिश्रा राजस्थान पुलिस महानिदेशक नियुक्त

misra

जयपुर (सच कहूँ न्यूज) राजस्थान सरकार ने पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा को राज्य के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। कार्मिक विभाग ने गुरुवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किए। मिश्रा तीन नवंबर को सेवानिवृत हो रहे पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर का स्थान लेंगे। नए डीजीपी के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार से पैनल मांगने पर राज्य सरकार ने कई नाम आयोग को भेजे और गत 14 अक्टूबर को नई दिल्ली में हुई बैठक में राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा, डीजीपी श्रीलाठर एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए थे। इसके बाद आयोग ने राज्य सरकार के पास जो नाम भेजे उनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उमेश मिश्रा को चुना। उल्लेखनीय हैं कि उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में जन्मे उमेश मिश्रा 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। वह राज्य के चूरू, भरतपुर और पाली के जिला पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के क ई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here