आखिर 6 गेंदों में चाहिए थे 11 रन, फिर चमत्कार हुआ, रो पड़े बाबर, ऐसा मैच देखा नहीं होगा

pakistan

रोमांचक मुकाबले में जिÞम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराया

पर्थ (एजेंसी)। जिÞम्बाब्वे ने सिकंदर रजा (25/3) की अगुवाई (Zimbabwe beat Pakistan) में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2022 में गुरुवार को एक रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया। जिÞम्बाब्वे ने पल-पल बदलते सुपर-12 के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाये, जबकि पाकिस्तान इसके जवाब में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने मोहम्मद वसीम जूनियर (24/4) और शादाब खान (23/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिÞम्बाब्वे को छोटे स्कोर पर रोक दिया था, लेकिन बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने उन्हें निराश किया। पाकिस्तान के लिये शान मसूद ने 38 गेंदों पर 44 रन बनाये जबकि उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। बाबर आजम की टीम को आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी और मोहम्मद नवाज विकेट पर मौजूद थे। नवाज ने पहली गेंद पर तीन रन लिये लेकिन जब पाकिस्तान को दो गेंदों में तीन रन चाहिये थे, तब नवाज आउट हो गये। शाहीन शाह अफरीदी ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मैच को टाई करवाना चाहा लेकिन रेजिस चकाब्वा ने उन्हें रनआउट कर दिया और जिÞम्बाब्वे ने यह मैच मात्र एक रन से जीत लिया।

वसीम ने सिकंदर रजा को नौ रन पर आउट

जिÞम्बाब्वे ने ग्रुप-2 के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 47 रन जोड़ लिये। जिÞम्बाब्वे एक अच्छी शुरूआत के दम पर बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर थी लेकिन शादाब ने मध्य ओवरों में विकेट निकालकर रनगति पर लगाम लगा दी। उन्होंने मिल्टन शुम्बा और रेजिस चकब्वा के साथ-साथ जिÞम्बाब्वे के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले सीन विलियम्स (31) को भी आउट किया। वसीम ने सिकंदर रजा को नौ रन पर आउट करके बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिÞम्बाब्वे की आखिरी उम्मीद को समाप्त कर दिया। इसके अलावा उन्होंने सलामी बल्लेबाज वेस्ले माधेवेरे (17), ब्रैड इवान्स (19) एवं ल्यूक जॉन्ग्वे का विकेट भी लिया। पाकिस्तान ने मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए 36 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिये। बाबर आजम (04) और मोहम्मद रिजवान (14) एक बार फिर असफल रहे जबकि पिछले मैच में अर्द्धशतक बनाने वाले इफ्तिखार अहमद भी पांच रन पर पवेलियन लौट गये। शान और शादाब ने पाकिस्तान को जीत की ओर ले जाते हुए 52 रन की साझेदारी की लेकिन सिकंदर ने 14वें ओवर में शादाब और हैदर अली को आउट करके मैच को रोमांचक बना दिया। अगले ही ओवर में शान भी आउट हो गये। नवाज ने सातवें विकेट के लिये वसीम के साथ 34 रन की साझेदारी की लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। दो मैचों में दूसरी हार के साथ पाकिस्तान टी20 विश्व कप से लगभग बाहर हो गयी है। जिÞम्बाब्वे ने पहला मैच बारिश में धुलने के बाद यह मैच जीतकर तीन पॉइंट के साथ ग्रुप-2 में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका इतने ही अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि चार अंकों के साथ भारत पहले स्थान पर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।