कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Mission Shakti: मिशन शक्ति-5.0 के तहत कस्बे के दानवीर कर्ण कॉन्वेंट स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान टीम ने छात्र-छात्राओं को महिला व बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। Kairana News
मंगलवार को मिशन शक्ति की टीम कस्बे के डीके कॉन्वेंट स्कूल में पहुंची। जहां पर टीम ने मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत उपस्थित छात्र-छात्राओं को महिला व बाल अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। टीम में शामिल एसआई चंद्रशेखर ने बताया कि सरकार के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को उनके संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करके मजबूत बनाना है। सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु अनेकों कानून बनाए है, जिनमें से ज्यादातर कानूनों एवं अधिकारों से महिलाएं अनभिज्ञ है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर-112,1090,1076,108,102 आदि के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही, छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति में इन नंबरों का नि:संकोच इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। टीम ने छात्राओं को गुड़-टच, बेड टच व आपातकालीन सेवाओं की भी जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन राजकुमार सेन, प्रबंधक संजीव गोयल व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल में करियर काउंसिलिंग का आयोजन















