मित्तल परिवार ने योगी राम मित्तल इन्सां की याद में लगाया लंगर

Ludhiana News
मित्तल परिवार द्वारा लगाए गए लंगर का दृश्य। छाया: लाल चंद सिंगला।

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। सचखंडवासी योगी राम मित्तल इन्सां की बरसी पर उनके पारिवारिक सदस्यों ने मेन रोड फोकल प्वाइंट पर लंगर लगाया गया। जानकारी देते हुए सुरेश मित्तल, दीपक मित्तल, नीरज मित्तल, सुमित मित्तल, मोहित मित्तल ने बताया कि उनके पिता के प्रेमी योगी राम मित्तल इन्सां ने पिछले वर्ष अपनी स्वांसों रुपी पूंजी पूरी करते हुए कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे थे। जिनकी याद में पूरे मित्तल परिवार द्वारा मानवता हिल लोगों के लिए छोले-पुरी का लंगर लगाया गया। Ludhiana News

उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर अमल करते हुए उनके पिता योगी राम मित्तल हमेशा मानवता की सेवा के लिए तैयार रहते थे। इसलिए पूरे परिवार ने उनकी याद में एक विशेष लंगर लगाने का फैसला किया गया। इस मौके पर उक्त के अलावा लोकेश, कृष, दित्या, प्रीतम, आनंद बंसल, सुनील गुप्ता, दिनेश मौगला, विबर, प्रतीक, अक्षित और महक मौजूद रहे। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– सेवानिवृत्ति पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को दी भावभीनी विदाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here