आदित्य सुरजेवाला ने हाल ही में नगर परिषद कैथल के बाहर सफ़ाई कर्मियों के धरना-प्रदर्शन में शामिल होकर
- विधानसभा सत्र में आवाज उठाने का किया था वादा
कैथल (सच कहूँ न्यूज)। कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला (Aditya Surjewala) ने हरियाणा विधानसभा में कैथल व हरियाणा के सफाई कर्मचारियों की दयनीय स्थिति का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कैथल नगर परिषद के सफाई कर्मचारी पिछले दो महीनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही।
विधायक आदित्य सुरजेवाला ने सदन में कहा कि पिछले 11 वर्षों में कैथल में एक भी स्थायी सफाई कर्मचारी की भर्ती नहीं की। ठेकेदारी प्रथा खत्म करने का चुनावी वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरी तरह झूठा साबित हुआ है। ठेकेदारों को करोड़ों रुपए के टेंडर मिलते हैं, लेकिन सफाई कर्मचारियों का घर चलाना भी मुश्किल हो जाता है।
आदित्य सुरजेवाला ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ठेका प्रथा को तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाए। साथ ही, पहले हटाए गए 160 सफाई कर्मचारियों को बहाल कर उन्हें स्थायी नौकरी दी जाए। कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जाए और वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– बिना नम्बर के ओवर लोड वाहन सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे: प्रशासन की अनदेखी व बढ़ती दुर्घटनाएं















