नाभा में विधायक देव मान ने बिजली बोर्ड के दो नए ब्रेकरों का किया उद्घाटन

Nabha News
Nabha News: ब्रेकरों का उद्घाटन करते विधायक देव मान व अन्य। छाया: शर्मा

भगवंत मान सरकार को 9 करोड़ रुपये का बिजली आधुनिकीकरण पैकेज हलका नाभा के लिए बड़ा तोहफा: मान

नाभा (सच कहूँ/तरुण कुमार शर्मा)। Nabha News: हलका नाभा के विधायक देव मान ने बुधवार को स्थानीय मुख्य बिजली ग्रिड में दो नए ब्रेकरों का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि 67 लाख रुपये की लागत से तैयार ये दोनों ब्रेकर अब चालू हो गए हैं, जिनसे गोबिंदगढ़ छन्ना और मॉडल सिटी नाभा क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति में बड़ा सुधार होगा और ओवरलोडिंग के कारण लगने वाले पावर कट से राहत मिलेगी। Nabha News

उन्होंने बताया कि इन बे्रकरों के शुरू होने से ग्रिड का लोड संतुलित और अधिक आधुनिक हो जाएगा, जिससे ‘डिम लाइट’ व ‘बिजली गुल’ जैसी समस्याओं से क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। विधायक देव मान ने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लगातार बिजली व्यवस्था के आधुनिकीकरण की दिशा में काम कर रही है। हलका नाभा के बिजली प्रॉजैक्ट के लिए 9 करोड़ रुपये का पैकेज इस क्षेत्र के विकास के लिए बड़ा तोहफा है।

उन्होंने बताया कि नाभा ग्रिड में 13 नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं, जबकि 18 पुराने ट्रांसफार्मरों को उच्च क्षमता वाले आधुनिक ट्रांसफार्मरों से बदला जा रहा है, ताकि ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान किया जा सके। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में नई तारें डाली जा रही हैं और रिहायशी क्षेत्रों से हाई-वोल्टेज तारें हटाने के कार्य तेजी से चल रहे हैं, वहीं एक्सईएन रंजीत सिंह ने बताया कि नाभा में ही 5 नए फीडर लगाए जा रहे हैं और 220 के.वी. सप्लाई लाइन के अलावा अब अबलोवाल ग्रिड से भी सप्लाई दी जाएगी, ताकि किसी एक लाइन में खराबी होने पर भी बिजली आपूर्ति बाधित न हो। Nabha News

यह भी पढ़ें:– पंजाब में स्वास्थ्य व शिक्षा क्रांति के बाद अब आएगी बिजली क्रांति: डॉ. सिंह